


छत्तीसगढ़ / 12 फरवरी 2023 / बिलासपुर :- मिशन निजात के तहत बिलासपुर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध नशे के कारोबारियों पर नकेल कसते हुए एक के बाद एक अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम चलाते गए जिससे बहुत हद तक नशे की सामग्री बिकना बंद हो गया है। अब जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इस साफलता के बाद एक्शन मूड में आते हुए कबाड़ का अवैध धंधा करने वालो को भी टारगेट में ले लिया है। इसी क्रम में आज शहर के कई थानों में थाना प्रभारियों ने जिला पुलिस के निर्देश पर कबाड़ियों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए अवैध कबाड़ को जब्त कर लिया है।
कार्यवाही के दौरान आज सरकंडा पुलिस ने धारा 41(1-4)379 भादवि की कार्यवाही करते हुए
आरोपी- मोहम्मद दाऊआ खान पिता मोहम्मद आलम खान उम्र 29 वर्ष शौकीन मुरूम खदान पठान मोहल्ला अशोक नगर सरकंडा
मशरूका -आरोपी के कब्जे से कबाड़ी समान पुराना 16 नग रिक्शा का रिंग 3 नग रिक्शा चेचिस कलपुर्जे वजन करीब 1 क्विंटल 10 किलो कीमती ₹5000 चोरी का सामान होने के संदेह पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है।
इसी तरह दूसरी प्रकरण में पुलिस ने धारा 41 (1-4 )crpc/379ipc के तहत कार्यवाही कर आरोपी अरुण प्रजापति पिताजी लाखन प्रजापति उम्र 35 साल साकिन किसान पारा शिव मंदिर के पास चाटीडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर
जप्त मशरूका- लोहे का छड़ लोहे का सेंट रिंग रिंग लोहे का नल वाला पाइप एवं अन्य कबाड़ का सामान कुल वजन करीबन डेढ़ क्विंटल कुल जुमला कीमती करीबन ₹3000 चोरी का सामान होने के संदेह पर जप्त किया गया है। अन्य और कार्यवाही करते हुए सरकंडा पुलिस ने आरोपी सुनील केवट पिता संतोष केवट उम्र 32 साल निवासी संजय नगर चाटीडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर दो नाक टेलीफोन खंबे का कटा भाग 4 नग ,लोहे का एंगल 2 नग ,मोटरसाइकिल का साइलेंसर ,मोटरसाइकिल का कटा 2 नग फ्रेम ,2 नग मोटर साइकिल का हैंडल, बैटरी वाली तीन चक्के वाला साइकिल का फ्रेम एक नग, वाकर मशीन का फ्रेम साइकल तथा अन्य कबाड़ समान कुल वजन करीबन 3 क्विंटल कुल जुमला कीमती करीबन ₹9000 चोरी का सामान होने के संदेह पर जप्त किया गया है।
इसी तरह और भी कार्यवाही करते हुए
आरोपी-मो. रहीस पिता स्व. मो. ईसूबएक उम्र 35 वर्ष सा. पारा सरकंडा बिलासपुर के पास से कबाड़ी समान पुराना कूलर का टुकड़ा पुराना अलमारी का टुकड़ा रिफाइंड आयल का डिब्ब पुराना घेराबंदी करने वाला तार पुराना गेट पुराना बोर्ड अन्य कबाड़ समान टूटा फूटा वजन करीब 3 क्विंटल कीमती ₹9000 चोरी का सामान होने के संदेह पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है
ACCU ने भी कार्यवाही कर कबाड़ियों को हिरासत में लिया
तीन प्रकरणों में कुल 33 क्विंटल लोहे के नए पुराने सामान, वाहनों के पार्ट्स कीमती लगभग 01 लाख ₹ को जप्त किया गया ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारीयों तथा ACCU टीम को चोरी पर अंकुश लगाने हेतु कबाडियो पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आज दिनांक 12.02.2023 को ACCU टीम द्वारा थाना थाना हिर्रि एवम् सिरगिट्टी क्षेत्र के सभी कबाड़ियो की चेकिंग की गई। थाना हिर्री के कबाड़ व्यवसाई मुस्तकीन खान पिता यूसुफ खान निवासी तालापारा बिलासपुर के पास से लोहे का पाइप, लोहे का सरिया , लोहे का एंगल, लोहे का सेंट्रिंग प्लेट , मोटरसायकल के पार्ट्स एवम अन्य लोहे का पुराना नया सामान रखा मिला जो कुल 15 क्विंटल पाया गया उक्त समान को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया ।
इसी तरह थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के जुनैद कबाड़ दुकान से आरोपी आरिफ मलिक पिता हाजीजुर रहमान मलिक उम्र 32 वर्ष निवासी बहतराई अटल आवास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर के कब्जे से पास से लोहे का पाइप, लोहे का सरिया , लोहे का एंगल, लोहे का सेंट्रिंग प्लेट , लोहे का दरवाजा, मोटरसायकल के पार्ट्स एवम अन्य लोहे का पुराना नया सामान कुल 12 क्विंटल जप्त किया गया तथा आरोपी शेख जुबेद पिता शेख शहाबुद्दीन उम्र 23 वर्ष निवासी हुसैनी मस्जिद के सामने तालापारा थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर के पिकप क्रमांक सीजी 10 सी 7629 से मोटर सायकल के कटे हुए पार्ट्स कुल 6 क्विंटल एवम् वाहन को जप्त किया गया ।
तीन आरोपियों से तीन प्रकरणों में कुल 33 क्विंटल कबाड़ एवम् 1 पिकप को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित थाना के सुपुर्द किया गया ।
कोनी पुलिस की कार्यवाही
▪️थाना कोनी पुलिस द्वारा कबाड़ी के विरुद्ध कारवाही जारी।
▪️ आरोपी नौशाद बैग भोलू खान पिता नूर बेग उम्र 26 वर्ष साकिन सरकंडा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर
●कुल जप्ति 4क्विंटल 850किलोग्राम कूल रक्म 12000 रूपये
ग्राम सेंद्री के भोलू खान के पास से लोहे का पाइप,लोहे का सरिया , लोहे का एंगल,लोहे का सेंट्रिंग प्लेट ,लोहे का साइकिल एवम अन्य लोहे का पुराना नया सामान रखा मिला। उक्त समान को आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 41(1-4). जा.फा.379. IPC की कार्यवाही की गई।
विशेष योगदान
नूपुर उपाध्याय प्रशिक्षु उ.पु.अ थाना प्रभारी कोनी,asi संतोष पात्रे,Hc 34 रामावतार सिंह, आरक्षक 877 दुर्गेश यादव, आरक्षक 501 संजय कश्यप।
सिटी कोतवाली की कार्यवाही
धारा 41(1-4)crpc/379 IPC
,* थाना कोतवाली द्वारा की गई कबाड़ी के विरुद्ध कार्यवाही
नाम आरोपी
1, राज कौशिक उर्फ़ बजरंगी पिता शंकर कौशिक उम्र 20 वर्ष निवासी सोनी गली तेलीपारा बिलासपुर
2, दीप मणि कौशिक पिता उत्तम कौशिक उम्र 24 साल निवासी सोनी गली तेलीपारा बिलासपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को चोरी पर अंकुश लगाने हेतु काबाड़ियों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,(शहर ) राजेंद्र कुमार जयसवाल एवं सीएसपी सिटी कोतवाली पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम बनाकर गांधी चौक के पास रेड कार्रवाई की गई आरोपियों राज कौशिक एवं दीप मणि कौशिक के कब्जे से 49 तांबे की प्लेट वजन 65 किलो एवं लोहे की प्लेट वजन 36 किलो आरोपियों के कब्जे से जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध 41(1-4 )जा फो 379 आईपीसी की कार्रवाई की गई