
छत्तीसगढ़ / 02 फरवरी 2023 / बिलासपुर :- शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक व संयुक्ता अस्पताल के संचालक डॉ. अभिराम शर्मा ने केंद्र सरकार के बजट पर हर्ष व्यक्त कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया जिसमें आम नागरिकों को उन्नत रूप से जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया गया है साथ ही 07 लाख रुपये तक कि आय पर कोई टेक्स नही लगाना आम लोगों को बड़ा राहत देगा वही पर गरीब लोगो के लिए खाद्यान्न योजना एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया जो कि गरीबों के प्रति संवेदना को प्रकट करता है। पैन को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा जिससे पहचान पत्र की समस्या खत्म हो जाएगी।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बनाया गया बजट भारत का एक अच्छा भविष्य तय करेगा जहाँ अर्थव्यवस्था सुदृण होगी । साथ ही वित्त मंत्री ने भी घोषणा की युवा उद्यमियों द्वारा कृषि स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा वही पर्यटन मंडल को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा ।यह बजट उन्नत देश के लिए मिल का पत्थर साबित होगी।