
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 22 जुलाई 2023 / बिलासपुर :- लाईन उस पार की सबसे बड़ी पत्रकारों की संगठन सिरगिट्टी पत्रकार संघ का गुरुवार की शाम विशेष बैठक आहूत की गई थी, जिसमे संगठन के प्रगति के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।

बैठक में संगठन के विस्तार से लेकर विकास तक कि नई योजनाओं को क्रियान्वित करने व गति देने संघ के पदाधिकारी संकल्पित हुए है साथ ही संगठन के प्रत्येक सदस्य व उनके परिजनों की समस्याओं पर भी गंभीरता से विचार किया गया व उनके समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर कार्य करने सभी से अपील किया गया जिसपर सभी ने समर्थन दिया है। स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को खबरों के माध्यम से प्रमुखता के साथ उजागर करने रणनीति बनाई गई। बैठक के अंत मे सिरगिट्टी पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा के हाँथो उपस्थित पदाधिकारियों को आई कार्ड वितरण किया गया है वही संगठन की ओर से बैठक में उपस्थित सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसका सभी ने आनंद लिया।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा,सचिव मोहम्मद नासिर,उपाध्यक्ष संतोष साहू, गौतम बलबोन्द्रे, संजीव सिंह,कन्हैया कौशिक, कोषाध्यक्ष मनीष पाल, सह सचिव प्रभात राय, वही संगठन के संस्थापक सदस्यों में वरिष्ठ पत्रकार दिलीप यादव, वरिष्ठ पत्रकार श्याम पाठक, नागेंद्र मिश्रा उपस्थित थे।