Homeअन्य खबरेसमाज सेवी प्रवीण झा का मुख्यमंत्री से माँग फ़िल्म केरला हो टैक्स...

समाज सेवी प्रवीण झा का मुख्यमंत्री से माँग फ़िल्म केरला हो टैक्स फ्री,पत्रकारों को दिखाया फ़िल्म हुए सभी भावुक

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 15 मई 2023 / बिलासपुर :-

● फील ग्रुप के डॉयरेक्टर प्रवीण झा ने सभी को फ़िल्म देखने का किया अपील
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में समाजसेवी की भूमिका निभाने वाले प्रवीण झा ने रविवार को मैग्नेटो मॉल में “द केरला स्टोरी” फिल्म को पत्रकारों के साथ देखी और इस विषय पर मीडिया से चर्चा करते हुए बड़ी ही बेबाकी से अपने विचार रखे। यहां उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि इस फिल्म को देश के हर नागरिक को देखने की जरूरत है, क्योंकि किसी राज्य विशेष में हो रही घटना देश के अन्य राज्यों को भी प्रभावित कर सकती है। “द केरला स्टोरी” फिल्म यह बताती है कि किस तरह से समाज में अलग-अलग वर्ग और संप्रदाय के लोग रहते हैं और इन्हीं में से कुछ लोग लगातार भारत के संप्रभुता और एकता को खंडित करने का प्रयास करते हैं। ऐसी दूषित मानसिकता के लोगों के खिलाफ आम लोगों को सजग और जागरूक रहने की जरूरत है । “द केरला स्टोरी” समाज के इस चेहरे को बखूबी सिल्वर स्क्रीन पर दिखाती है। यहां उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को इस फिल्म को पूरी तरह से टैक्स फ्री करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें। “द केरला स्टोरी” समाज के बेहद महत्वपूर्ण मुद्दों पर आपका ध्यान आकर्षित कर आती है। और इस फिल्म का conclusive भी बेहद प्रभावशाली ढंग से रखा गया है। फिल्म के निर्देशक ने एक सच्ची घटना का हवाला देते हुए इस पूरी फिल्म को बनाया है, जो यह बताती है कि किस तरह से धर्म विशेष और समाज विशेष के लोग अपनी कुंठित मानसिकता की वजह से हमारी मां, बहन और बेटियों को अपना शिकार बनाते और उनके जीवन को नर्क से भी बत्तर बना देते हैं । आज जरूरत है कि इस तरह के फिल्मों को इजी अप्रोच में रखा जाए ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें समझे और सबक ले सकें। इस तरह की फिल्में ही समाज को सतर्क और जागरूक बनाती हैं, जिसकी मदद से लोग अपने साथ होने वाले किसी भी तरह की अप्रिय घटना से पहले सजग हो जाते हैं और किसी भारी संभावित नुकसान से खुद को और परिवार को बचा पाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!