Homeअन्य खबरेसीएमपीडीआई ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाया सफाई अभियान,एक ही दिन में...

सीएमपीडीआई ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाया सफाई अभियान,एक ही दिन में अधिकारियों ने कई जगहों को किया गंदगी मुक्त, लगा स्वच्छता ही सेवा का नारा

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 01 अक्टूबर 2023 / रविवार / बिलासपुर :- 01 अक्टूबर स्वच्छता दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर एसईसीएल की माइनिंग योजना व डिजाइनिंग विभाग सीएमपीडीआई ने स्वच्छ्ता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ्ता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र से लगे स्थानों की सफाई कर कचरा मुक्त कर दिया है। विभाग के अधिकारियों ने स्वयं हाँथो में झाड़ू व बाल्टी लेकर दिन भर कई स्थानों की साफ सफाई किये जिससे स्वच्छ वातावरण तैयार हो गया।

कोयला मंत्रालय एवं कोल इंडिया लिमिटेड के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सीएमपीडीआई ,क्षेत्र.सं.-5,बिलासपुर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा-2023 में ‘स्वच्छता ही सेवा है ‘ कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को कार्यालय के पीछे अव्यवस्थित तालाब बस्ती के किनारे में किये गए कचरों के अम्बार को साफ करने के लिए क्षेत्रिय निदेशक मनोज कुमार कीअगुआई में अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने मिलकर अपना श्रमदान दिया | प्रातः करीब 9.30 बजे क्षेत्रीय निदेशक सहित अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय के प्रांगण में एकत्रित होकर स्वच्छता के नारे लगते हुए सड़क मार्ग से पैदल यात्रा करते हुए कार्यालय के पीछे अवस्थित तालाब बस्ती के पास पहुंचे जहां किनारे पर कचरों का अम्बार लगा हुआ था |

इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार,विभागाध्यक्ष(सिविल) सी के पाल , विभागाध्यक्ष( खनन /OC) बादल मन्ना विभागाध्यक्ष( UG) बी के ठाकुर विभागाध्यक्ष(पर्या.) हेमंत कुमार गौर,विभागाध्यक्ष (वि.एवं याँ.) राजीब दत्ता,विभागाध्यक्ष ( लैब ) आर.ए.खान, विभागाध्यक्ष (ब्लास्टिंग )
एस राव ,विभागाध्यक्ष (का.एवं प्रशा.) आलोक श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष(वित्त) पी.के.सोमानी सहित करीब 150 अधिकारीयों/ कर्मचारियों ने हाथ में फावड़ा, झाड़ू ,घमेला और अन्य उपकरण से स्वच्छता संबंधी नारे लगाते हुए जोश और उत्साह के साथ सफाई करने में लग गए | सफाई कार्य से प्रोत्साहित होकर ग्रामीणों ने भी स्वच्छता कार्य में हाथ बँटाया | लगभग 11.30 बजे तक श्रमदान किया गया | ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया लगभग 106 बैग कचरों का निपटान किया गया |इसी के साथ इसी जोश और उत्साह से क्षेत्रीय संस्थान पाँच के सभी शिविरों और हसदेव लैब में भी अपने अपने चिन्हित स्थानों पर एक घंटे श्रमदान किया गया और विभिन्न आयोजन जैसे नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन हसदव लैब में किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!