
छत्तीसगढ़ / 02 फरवरी 2023 / बिलासपुर :-
’’ सिरगिट्टी पुलिस को मिली सफलता।
’’ लूट एवं मारपीट करने वाले आरोपी सिरगिट्टी पुलिस की गिरफ्त मे।
’’ एकांत जगह पर आने जाने वालो लोगो को बनाते थे लूट का शिकार।
’’ घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल, बेल्ट, प्लास्टिक का लाईटर पिस्टल किया गया बरामद।
’’ आरोपियों के कब्जे से लूट हुये मोबाईल व नगदी रकम 600 रू. किया गया जप्त।
’’ 03 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार।
’’ आरोपीयों को भेजा गया रिमाण्ड पर ।
’’ नाम आरोपीगण – 1. अमन श्रीवास पिता संजय श्रीवास उम्र 22 वर्ष निवासी नयापारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
2. प्रकाश उर्फ रवि यादव पिता गंगाराम यादव उम्र 18 वर्ष 03 माह निवासी नयापारा सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
3. अमन सिंह उर्फ कैलाश ठाकुर पिता रूपसिंह ठाकुर उम्र 18 वर्ष 01 माह निवासी नयापारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
’’’’’’’’’
पुलिस ने बताया सूर्यकांत मलिक पिता प्रशांत कुमार मलिक उम्र 21 वर्ष निवासी गोविन्द नगर सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0 द्वारा दिनांक 31.01.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.01.2023 के शाम करीबन 06.30 बजे गोविन्द नगर पानी टंकी के आगे तीन अज्ञात लडके उम्र करीबन 19-22 वर्ष का एक एचएफ डिलक्श मोटर सायकल मे सवार थे जो रास्ते मे रोककर पिस्टल निकालकर पेट मे लगाकर मोबाईल व नगदी रकम 600 रूपये निकाल कर बेल्ट से मारपीट कर लूट किये है जिस पर अपराध पंजीबध्द कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सिविल टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु क्षेत्र के संदेहियों के गतिविधियों पर नजरे रखी जा रही थी इसी क्रम मे गोविन्द नगर सुनसान जगह पर तीन व्यक्ति मोसा मे घूमते मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पकडकर थाना लाकर पूछताछ करने पर संदेही अमन श्रीवास अपने साथी प्रकाश यादव व अमन सिंह के साथ मिलकर दिनांक 27.01.2023 को गोविन्द नगर पानी टंकी के पास अज्ञात व्यक्ति से मोबाईल व नगदी रकम 600 रूपये लूट करना स्वीकार किये। आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन मे घटना मे प्रयुक्त मो.सा. बेल्ट, प्लास्टिक का लाईटर पिस्टल व लूट किये मोबाईल व नगदी रकम 600 रूपये जप्त कर तीनो आरोपियों को दिनांक 31.01.2023 को आरोपियों पर धारा 394,34 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनों को अवगत कराकर आज दिनांक माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, सउनि नवीन दुबे, आरक्षक अफाक खान, संजय यादव, अशोक कोरम, शशीकांत जायसवाल एवं विरेन्द्र साहू की अहम भूमिका रही।