
छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / 29 दिसंबर 2022 / शहर से लगे चकरभाठा मार्केट के शिवम टेंट हाउस में देर रात भयानक आग लगने टेंट हाउस में रखा हुआ 20 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है अर्ध रात्रि गस्त कर रही पुलिस की टीम व फायर ब्रिगेड के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया है।
पुलिस ने बताया चकरभाठा मार्केट के शिवम टेंट हाउस के गोदान मे देर रात्रि आग लगा
अनुमानित कीमत 20 लाख का सामान जला मामले मे जांच की जा रही है।
मौके पर चकरभाठा थाना स्टाप एवं फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर पाया गया काबू
प्रार्थी उधम फोटाणी पिता स्व. गोपाल दास निवासी वार्ड क्रमांक 15 चकरभाठा
विवरण:- मामले का विवरण इस प्रकार है कि चकरभाठा मार्केट के शिवम टेंट हाउस के गोदाम मे दिनांक 28.12.2022 के रात्रि करीब 03ः00 बजे अज्ञात कारण से आग लग जाने पर रात्रि गस्त दौरान चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम एवं थाना स्टाप प्र.आर संतोष यादव आरक्षक सुधीर कश्यप , आरक्षक आकाश डोंगरे एवं डायल 112 मौके पर पहुच कर फायर ब्रिगेड को संपर्क कर आग बुझाया गया गोदाम मे रखे सामान कीमती लगभग 20 लाख रुपये का जल गया आग लगने की सूचना उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर व अति पुलिस अधीक्षक(शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी चकरभाठा को अवगत कराया गया तथा 7 माह पूर्व मे भी शिवम टेंट हाउस के गोदाम मे आग लगा था मामले मे जांच की जा रही है।