

छत्तीसगढ़ / 18 फरवरी 2023 / बिलासपुर :- बीती रात 10 बजे के लगभग एक युवक व युवती सरकंडा के महामाया चौक वाली अरपा पुल पर बाईक में सवार होकर पहुँचे जहाँ उन्होंने पुल के किनारे लगे पैदल चलने वाली स्टेप पर युवती को बैठा कर बाईक चला रहा था उसी दौरान बाईक का बैलेंस बिगड़ा और बाईक फिसल कर नीचे गिर गई वही युवती बाईक से गिरकर सड़क पर लुढ़क गई तभी दूसरी ओर से आ रहे एक ट्रक के नीचे आ पहुँची जहाँ ट्रक के चक्के से कुचलकर उसकी मौत हो गई । सरकंडा पुलिस सहित अधिकारी भी घटना स्थल पहुँच गए जहाँ खबर लिखने तक युवती की पहचान नही हो पायी है। घटना स्थल से शव को तत्काल पंचनामा कर सिम्स ले जाया गया है घटना के बाद पुल पर भीड़ की वजह से जाम हो गया था जिसे पुलिस ने हटवाकर मार्ग को बहाल कर दिया है।