
छत्तीसगढ़ / 16 मार्च 2023 / बिलासपुर :- पत्रकारों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विगत कई वर्षों से पत्रकार सुरक्षा कानून की माँग को लेकर कई पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा व आंदोलन किये है वही आज विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे ने पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून पर सदन में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रश्न कर दिया है जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा पत्रकार सुरक्षा कानून सरकार इसी सत्र में लाएगी जिसकी घोषणा भी आज विभागीय बजट में कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पत्रकारों के सुरक्षा का हमेशा घ्यान रखेगी ।
पत्रकार सुरक्षा कानून की सदन में घोषणा के पश्चात प्रदेश के पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई है वही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व शोसल मीडिया के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त कर विधायक शैलेष पांडे को धन्यवाद ज्ञापित किया है।