Homeछत्तीसगढ़बिलासपुरआदिवासी समाज से सभी समाज की उत्पत्ति हुई है ऐसे समाज को...

आदिवासी समाज से सभी समाज की उत्पत्ति हुई है ऐसे समाज को मेरा प्रणाम – राजेन्द्र शुक्ला

छत्तीसगढ़ / 01 मार्च 2023 / बिलासपुर :- बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झल्फा मे विगत दिवस आदिवासी समाज के द्वारा आयोजित बुढ़ादेव महापूजन कार्यक्रम मे शामिल हुए क्षेत्रीय छाया विधायक व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर श्री राजेन्द्र शुक्ला ने भगवान बूढ़ादेव की पूजन – अर्चन कर सभी समाज को सम्बोधित करते हुए उक्त कार्यक्रम हेतु बधाई दिये, और बोले यह समाज एक ऐसे सच्चे ईमानदार और भोला समाज है जिनके मन मे छल कपट नही रहता है, जो है स्पष्ट है, आदिवासी समाज से हम सभी समाज का उत्पत्ति हुआ है, क्योकि हमारे पूर्वज भी यही थे, और मूलनिवासी भी आदिवासी समाज है इसलिए ऐसे समाज को मै प्रणाम करता हु जो कुछ भी बोले, कुछ भी करे डंके की चोट मे न किसी से डर, न किसी से भय, हमेशा एकता की मिशाल इस समाज से अन्य समाज को सीखना चाहिए की संघे शक्ति कलयुगे अर्थात कलयुग मे संगठन शक्ति हि प्रधान है कहते हुए सभी को पुनः बधाई दिये।
उक्त कार्यक्रम मे झल्फा सरपंच प्रतिनिधि सेवक साहू जी, युवा कार्यकर्ता राहुल साहू जी रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!