

छत्तीसगढ़ / 03 मार्च 2023 / बिलासपुर :- गणेश नगर चुचुहिया पारा वार्ड 46 में त्यौहार से पहले नगर निगम का अमला कार्यवाही करते हुए वार्ड में संचालित 18 दुकानों को ताला मारकर सील कर दिया है। निगम के अधिकारियों ने दुकानों का नियमितीकरण न करवाने का हवाला देते हुए यह कार्यवाही किया है उन्होंने यह भी बताया कि मकान बनाने की अनुमति लेकर दुकान बनवा लिया गया है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि व्यवसायिक करण के प्रावधानों के अनुसार इन्हें नियमितीकरण करवाना था जो कि बार बार नोटिश देने पर भी नियमतिकरण नही करवाये जिस वजह से दुकानों को सील करना पड़ा है।


● त्यौहारों से पूर्व हुई कार्यवाही नाराज वार्डवासी
वार्ड 46 गणेश नगर चुचुहिया पारा के वासियो में इस कार्यवाही से काफी नाराजगी देखा गया है उन्होंने बताया यह वार्ड हिन्दू मुस्लिम दोनों की जातिय बहुल्य जन संख्या वाला वार्ड है वही कुछ दिनों बाद हिंदुओ का त्यौहार होली व मुस्लिमों का त्यौहार सबे बारात है और इनमें से कुछ लोगों का गुजारा दुकानों से ही होता है ऐसे में दुकानों पर सील बंद कार्यवाही होना इनको आर्थिक नुकसान पहुँचा सकता है जिससे त्यौहार मानने में समस्या उत्पन्न हो सकती है।
रमेश पांडे , कमिश्नर जोन क्रमांक 06 नगर निगम –
जोन क्रमांक 06 के कमिश्नर रमेश ने कहा- कार्यवाही अचानक नही हुई है, जिन्होने गलत निर्माण किया है मकान के स्थान पर दुकान बनाया है उनपर कार्यवाही हुई है ।शासन ने नियमितीकरण का प्रावधान रखा है,इन लोगो को सूचना दिया गया है की नियमितीकरण करवा ले,नियमितीकरण नही कराये जाने पर 18 दुकानो को सील बंद किया गया है।विधिवत नगर निगम मे अप्लिकेशन जमा करेगे उसके बाद ही सील बंद ताले खोलने की कार्रवाही की जायेगी।
इब्राहिम खान ,अब्दुल (पार्षद ) वार्ड 46
वार्ड 46 के पार्षद इब्राहिम खान उर्फ अब्दुल ने बताया यह कार्यवाही त्यौहारों को ध्यान में रखकर करना था मुझे मोबाईल से निगम के अधिकारियों द्वारा सूचना मिली थी लेकिन उस वक्त मैं वार्ड में नही था यह कार्यवाही अगर शासन के प्रावधान में सही है तो मैं बात कर वार्ड के दुकानदारों से नियमितीकरण करवाने की पूरी कोशिश करूँगा।