

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 16 अगस्त 2023 / बिलासपुर :- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मुख्य रूप से वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता, नाटक जैसे कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को संस्था के द्वारा पुरस्कार वितरण कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित गणेश नगर सतनाम सेवा समिति के अध्यक्ष राज बंजारे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ में उपाध्यक्ष जोगेंद्र गोयल सचिव सत्य प्रकाश गेंदले, कोषाध्यक्ष रामनाथ डहरिया, उपकोषाध्यक्ष श्याम जोगी, सह सचिव किशन टंडन एवम् समिति के सदस्यगण उपस्थित हुए यह कार्यक्रम संतोषी वर्मा जी के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता रुबीना अली, अश्वनी राजपूत, फरहीन जहां, फ्रांसिस इक्का, स्वाति गुप्ता, अनिल कश्यप, हनी गुप्ता, मनोहर, दीपिका ठाकुर समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।