Homeअपराधतारबाहर पुलिस ने किया तीन चोरों से 11 बाईक जप्त सभी आरोपी...

तारबाहर पुलिस ने किया तीन चोरों से 11 बाईक जप्त सभी आरोपी जेल में

छत्तीसगढ़ / 10 मार्च 2023 / बिलासपुर :- बाइक चोरी के घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्य किया जा रहा है
आरोपी इतियल, अनिल और संगम के द्वारा चोरी का बाइक को बहुत कम दाम में बिक्री करने के लिये ग्राहक की तलाश करने की सूचना पर ACCU और थाना तारबाहर पुलिस टीम द्वारा रेड किया गया आरोपियों के पास 4 पल्सर, 3 डीलक्स, 2 स्प्लेंडर, 1 एक्टिवा, 1 सीबीजी मोटर साइकल मिली, उक्त मोटर साइकल रखने के संबंध में आरोपियों को नोटिस दिया गया, तीनो आरोपियों ने कोई भी दस्तावेज नही होना लिखित में दिया, इन मोटरसाइकिल में CG 22, CG 11, CG10 RTO पासिंग हैं, उक्त मोटरसाइकिल की और जानकारी प्राप्त कर वास्तविक वाहन स्वामियों का पता किया जा रहा है। उपरोक्त बाइक को चोरी की संपत्ति होने की युक्तियुक्त संदेह पर आरोपियों के कब्जे से गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया और धारा सदर 41 (1-4) जाफौ/379 भादवि के अंतर्गत आरोपियों इतियल पीटर पिता पीटर मशीह उम्र 28 वर्ष निवासी कस्तूरबा नगर सिविल लाइन बिलासपुर,अनिल पांडे पिता स्वराज पांडे उम्र 30 वर्ष निवासी पारिजात कॉलोनी सिविल लाइन बिलासपुर व संगम मानिकपुरी पिता दुखीराम मानिकपुरी उम्र 20 वर्ष निवासी दैजा तखतपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!