Homeअपराधरेल्वे स्टेशन में सुलभ शौचालय के पीछे मिली महिला की लाश,जाँच में...

रेल्वे स्टेशन में सुलभ शौचालय के पीछे मिली महिला की लाश,जाँच में जुटी तोरवा पुलिस

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 20 अगस्त 2023 :- (संवाद दाता – सूर्या दुबे )

आज रविवार 20 अगस्त 2023 को लगभग दोपहर के 1:00 बजे तोरवा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक सड़ी गली लाश जो कि किसी महिला की है जिसकी उम्र लगभग 50 – 55 वर्ष है रेलवे स्टेशन के सामने सुलभ कांप्लेक्स के पीछे जो मेंस यूनियन का पुराना कार्यालय हुआ करता था वहाँ पड़ी हुई है।
तोरवा थाना निरीक्षक कमला पुसान ठाकुर से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह महिला योगी मृत पाई गई है प्रथम दृष्टांत में एक भिक्षुक लग रही है जो भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन करती है किसी कारण वर्ष वह इस पर क्षेत्र में अंदर घुस आई और निकल नही पाने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई है।बता दें कि श्रीमती ठाकुर के अनुसार महिला की लाश लगभग 8 से 10 दिन पुरानी हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!