

छत्तीसगढ़ / 21 फरवरी 2023 / बिलासपुर :-
● अरपा पार कबाड़ियों का सरदार ऑपरेशन निजात के शिकंजे में
● बहुत दिनों से अभय दान में रह रहा था आखिर एसपी के निर्देश में हुई गिरफ्तारी
सरकंडा क्षेत्र के चर्चित कबाड़ी संतोष रजक को आखिरकार पुलिस ने हिरासत में ले ही लिया। ऑपरेशन निजात के तहत पुलिस ने नशे के सौदागरों की गिरफ्तारी से शुरुआत कर कबाड़ी,सटोरियों सहित चोर गुंडे बदमाशो पर कार्यवाही कर रही है लेकिन इस कार्यवाही पर उनकी गिरफ्तारी नही हो रही थी जिन्होंने इस अवैध धंधे पर अपनी पैठ जमाये हुए थे। दबी जुबान से अरपा पार लोगो के बीच चर्चा रही कि कबाड़ी संतोष रजक की गिरफ्तारी क्यों नही हो रही है शायद इस चर्चा का असर रहा कि सरकंडा क्षेत्र के चर्चित कबाड़ी संतोष रजक को आखिरकार गिरफ्तार करना पड़ा।
जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने निर्देश देते हुए कहा अवैध गतिविधियों मे लिप्त किसी को भी बक्शा नही जाएगा कबाड़ी संतोष रजक की गिरफ्तारी से ये बात तय मानी जा रही कि ऑपरेशन निजात अपराधियों पर अंकुश लगाने सही साबित होगा।
सरकंडा पुलिस ने बताया पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा थाना क्षेत्र में सट्टा,,जुआ,,अवैध कबाड़ के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया गया था इसी क्रम में सरकंडा पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ पर कार्यवाही करते हुए इस्तगासा क्रमांक 07/23 धारा 41(1,,4) की कार्यवाही करते हुए पठान मोहल्ला स्थित कबाड़ गोदाम में रेड कर आरोपी संतोष रजक पिता इतवारी रजक उम्र 41 वर्ष निवासी पठान मोहल्ला चांटीडीह के कब्जे से 8.70 क्विंटल लोहे के कबाड़ कीमती 19000 रुपए जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।