
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 24 अगस्त 2023 /
- थाना सरकंडा के इमलीभाटा क्षेत्र मे प्रेम प्रसंग के
कारण दो युवकों की धारदार से हत्या - मृतकों में एक युवक घटना का सह आरोपी था
- सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
- सभी आरोपी नशेड़ी प्रवृत्ति के थे
थाना सरकंडा क्षेत्र के इमली भाटा में 23 अगस्त की रात एक प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका का पता पूछने गया वही उपस्थित नशे में लिप्त युवकों ने उसकी हत्या कर दी, आरोपियों ने घटना के बाद अपने साथी की भी हत्या कर दी है।पुलिस ने बताया मृतक राजेश रावत जो राजेंद्र नगर सिविल लाइन थाना क्षेत्र का रहने वाला था तथा तहसील में साइकिल स्टैंड में काम करता था अपनी प्रेमिका से मिलने इमली भाटा अटल आवास आया हुआ था जहां पर आरोपी नशेड़ी युवकों के द्वारा उसके आने का विरोध किया गया जिस पर मृतक के द्वारा विरोध किया गया आरोपी नशेड़ी लड़कों ने मृतक के साथ धारदार हथियार एवं लाठी डंडा से मारपीट किए जिससे मृतक के पेट एवं सिर पर गंभीर चोट लगने से मृतक की मौके पर मौत हो गई तथा घटना के बाद मुख्य आरोपी बड़का यादव ने अपने साथी नानदाउ को घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए दबाव बनाया जिसका नानदाऊ ने विरोध किया जिस पर मुख्य आरोपी बड़का यादव ने धारदार हथियार से नानदाऊ पर वार किया नानदाउ वहा से घायल अवस्था में भाग गया घटना की सूचना मिलते ही थाना से पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची और मुख्य आरोप बड़का यादव सहित राममोहन बंजारे रमजान खान गौतम सारथी उर्फ गप्पी सभी निवासी इमलीभाटा अटल आवास को हिरासत में लिया गया घटना के दौरान मृतक के मोबाइल को सहआरोपी नानदाउ अपने पास रखा था जिसकी खोजबीन पुलिस के द्वारा की जा रही थी इसी दौरान आज प्रातः सहआरोपी नानदाउ का शव् घटना स्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियां में मिला है इस प्रकार आरोपियों ने दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या की है सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
● सरकार के बनाये गए अटल आवासों में पनप रहा अपराध ●
निर्धन व आवास हीन गरीबों को छत देने सरकार ने अटल आवास जैसे योजनाओं को क्रियान्वित कर गरीबों को मकान आवंटित किया है लेकिन वहाँ के कुछ स्थानीय लोग अटल आवास क्षेत्र को नशे के कारोबार के लिए उपयोग कर रहे है। बताया जाता है कि जिस जिस क्षेत्र में अटल आवास है वहाँ नशे का अवैध धंधा फल फूल रहा है, वोट के खातिर स्थानीय नेता भी इन नशे के सौदागरों को सहयोग कर व्यापार करवाते है जिससे इनका वोट बैंक बना रहे वही जब इनपर पुलिस कार्यवाही करती है तो इन नेताओं में हलचल शुरू हो जाता है और ये लोग उन्हें छुड़ाने का प्रयत्न करने लगते है। वर्तमान में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के चलाये गए नशे से निजात अभियान में अपराध का ग्राफ काफी कम हुआ है लेकिन फिर भी लोग चंद स्वार्थ के चलते पूरे जिले को नशे में लिप्त कर युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहे है। बता दें कि जिन जिन क्षेत्रों में अटल आवास है उससे लगे कालोनियों में भी नशेड़ियों का दहशत बढ़ता जा रहा है जल्द ही इनपर अंकुश नही लगा तो वो दिन दूर नही जब फिर से बिलासपुर अपराध का गढ़ बन जायेगा।