

छत्तीसगढ़ / 17 मार्च 2023 / बिलासपुर :- इंस्टाग्राम में रिल्स वीडियो बनाने के दौरान आज एक युवक की मौत हो गई है युवक अपने दोस्तों के साथ सरकण्डा स्थित साइंस कॉलेज परिसर बिल्डिंग के छत पर गया था जहाँ वह इंस्टाग्राम के अपने आईडी पर रील वीडियो पोस्ट करने के लिए बिल्डिंग के सबसे ऊँचे छत पर पहुँच गया जहाँ वीडियो बनाते हुए एक्ट करने लगा वही न उसके दोस्तों को और न ही उसे ध्यान रहा की उसका पैर फिसलने के कगार में है और दोस्तो के साथ हँसी मजाक के दौरान अचानक से पैर बिल्डिंग की छत से फिसल गया वही वह ऊँचाई से सीधे जमीन पर आ गिरा यह दृश्य देख उनके दोस्तों के होश उड़ गए और वे सभी छत से नीचे गिरे अपने दोस्त की ओर भागे जहाँ उनका दोस्त खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो चुकी थी ।
घटना की जानकारी मिलते ही सरकण्डा पुलिस तत्काल घटना स्थल साइंस कॉलेज मैदान पर पहुँची जहाँ विवेचना के दौरान पुलिस को मृतक की पहचान आशुतोष साव पिता रवि शंकर साव 20 वर्ष निवासी ग्राम सरखो जिला जांजगीर चांपा के रूप में हुई है। सरकण्डा पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेज दिया है वही घटना की विस्तृत जानकारी के लिए उनके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।