Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 मार्च को बिल्हा विधानसभा के भरोसा सम्मेलन में...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 मार्च को बिल्हा विधानसभा के भरोसा सम्मेलन में होंगे शामिल,राजेन्द्र शुक्ला ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

छत्तीसगढ़ / 17 मार्च 2023 / बिलासपुर :-

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 मार्च को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के सरगांव मे भरोसा सम्मेलन मे आगमन हेतु कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारी शुरू..

क्षेत्रीय छाया विधायक व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर राजेन्द्र शुक्ला ने बिलासपुर और मुंगेली कलेक्टर के साथ कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

मुंगेली 15 मार्च 2023// मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 25 मार्च को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सरगांव मे होने वाले भरोसा सम्मेलन कार्यक्रम और राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रुरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के राज्य स्तरीय शुभारंभ के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी परिपेक्ष्य में बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार, मुंगेली कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह और बिलासपुर कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला नगर पंचायत सरगांव पहुंचे तथा कार्यक्रम स्थल व हेलीपेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर डोम लगाने, बिजली, पेयजल, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा, स्टाल, हितग्राहियों के लाने ले जाने सहित तमाम आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी, जिला उपाध्यक्ष नेतराम साहू, पार्षद एजाज अहमद, एल्डरमैन रिजवान खान, वहाब खान, ओमप्रकाश राजपूत, मुकेश साहू, चमन साहू, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

श्री शुक्ला ने मुंगेली कलेक्टर के साथ ग्राम धरदेई के रीपा का भी किया निरीक्षण

      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आगामी दिवस महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ किया जायेगा। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रीपा में निर्माण कार्य और मशीन स्थापना कार्य तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज पथरिया विकासखंड के ग्राम धरदेई में रीपा में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मशीन इंस्टालेशन और रीपा में कार्य करने वाले समूह की महिलाओं और युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने का कार्य भी शीघ्र किया जाए। बता दें कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी रीपा योजना के शुरू होने से प्रत्येक रीपा सेंटर में सैकड़ों महिलाओं एवं युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तथा उन्हें आर्थिक रूप से संबल प्राप्त होगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रतिभा पाण्डेय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर  नवीन भगत, एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, एसडीएम पथरिया  बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!