

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 05 जून 2023 / बिलासपुर :- उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में प्राचार्य प्रो.रमाकान्ति साहू के संरक्षण एवं आचार्य पवन पाण्डेय के संयोजन मे व्यावसायिक परीक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी नि: शुल्क रूप से दिनांक 29 से प्रारंभ की गई थी, जिसका आज समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
महाविद्यालय में 29 मई से लगातार प्रत्येक दिवस तीन मार्गदर्शन कालखंड संचालित किये जिसमें विषय विशेषज्ञ आचार्यों द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से परीक्षा की तैयारी पर मार्गदर्शन दिया गया। मार्गदर्शन कार्यक्रम में करीब 50 परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति देकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
आज समापन समारोह में परीक्षार्थियों की ओर से पूजा भागवानी एवं हर्ष दुबे ने मार्गदर्शन अवधि के अनुभव शेयर किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए प्राध्यापक मनोज सिंह ने कहा कि आप अपना 100% लगायें और मिले अवसर का लाभ उठायें।

कार्यक्रम का संचालन संयोजक पवन पाण्डेय ने किया तथा डॉ डी के जैन ने आभार व्यक्त किया।
मार्गदर्शन कक्षा के सफल संचालन में संस्था की प्राचार्य प्रो. रमाकांति साहू सहित डॉ डी के जैन, डॉ अजिता मिश्रा, रीमा शर्मा, चंदना पाल राजेश गौरहा,नीला चौधरी,करीम खान अभिषेक शर्मा, डॉ सलीम जावेद, डॉ विद्याभूषण शर्मा, पवन पाण्डेय आदि आचार्यों ने अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया।
इसकी जानकारी महाविद्यालय के आचार्य करीम खान ने दी।