Homeछत्तीसगढ़बलौदाबाजारआम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं पर धारा 151 के तहत कार्यवाही, सभी को...

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं पर धारा 151 के तहत कार्यवाही, सभी को थाना कोनी ले जाया गया

छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / 27 दिसंबर 2022 / धरना प्रदर्शन करने पहुँचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत कार्यवाही कर दिया गया।

बिलासपुर /एसडीएम  श्रीकांत वर्मा ने बताया कि बाल कल्याण समिति के आदेश से व्यथित होकर प्राथी महिला ने कुछ अन्य लोगों के साथ कलेक्टोरेट गेट पर शनिवार से धरना पर बैठ गई थी। उन्हें धरना समाप्त करने के लिए प्रशासन द्वारा बार-बार समझाइश दी गई। जिससे वह अपने भाई के साथ रविवार की रात अपने घर चली गई। इसके बावजूद आप पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहे। आप पार्टी वालों को बताया गया कि यह धरना प्रदर्शन के लिए निषिद्ध इलाका है। इसलिए इस जगह को खाली कर दें। बार-बार उन्हें खाली करने की समझाइश दी गई। इसके बावजूद इंकार किये जाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए कोनी थाना ले जाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!