Homeछत्तीसगढ़आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाया आरोप कहा बदले की राजनीति...

आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाया आरोप कहा बदले की राजनीति कर रहे भाजपाई…पत्रकारों के बीच किया घटने का खुलासा

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / सिटी समाचार :-

● बदले की नीयत से भाजपा के इशारे पर सिंधी समुदाय की बाउंड्री वाल को गिराई गई

● आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने की पत्रकारों से चर्चा

बिलासपुर। शहर में प्रदर्शन और प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की करारी हार के बाद बोदरी में सिंधी समुदाय से बदला लेने की राजनीति करने वाली बीजेपी सरकार का यह कृत्य निंदनीय है। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि अभी ये बदले की राजनीति,बुलडोजर की राजनीति सिंधी समुदाय के साथ कर रहे, तो कल को किसी और समुदाय के साथ करेंगे, ऐसे में आम आदमी पार्टी हर उस समुदाय के संघर्ष के साथ है, जो कि सरकारी दमन का शिकार है।

आम आदमी पार्टी एक नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय वर्मा भा ने कहा बोदरी में सिंधी पंचायत के कब्जे की जमीन पर बीजेपी के इशारे पर वहा की सीएमओ भारती साहू के द्वारा भय का माहौल बनाकर बुलडोजर चलाया गया। विजय बर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान ही बीजेपी के नेता धरमलाल कौशिक जी के केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के उपस्थिति में बोदरी की जनता को पहले ही भाषण के माध्यम से धमकी दी थी और बोदरी की जनता को बेजा कब्जा पर काबिज होना बताया गया था, और आम आदमी पार्टी और जनता को खुलेआम धमकी दी गई थी।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला द्वारा बताया गया कि बोदरी की उक्त घटना बीजेपी के इशारे पर, बदले की राजनीति से सिंधी समुदाय के लोगों से बदला लेने के लिए गंदी नीयत से की जा रहीं है, प्रियंका ने धरम लाल कौशिक जी का वीडियो मीडिया के साथियों के साथ साझा किया जिसमें जनता को बेजा कब्जा का बताकर खुद का बड़प्पन बता रहे थे, और धमकी दे रहे थे।

जसबीर सिंग ने कहा कि बोदरी की उक्त घटना पर अगर कोई कार्यवाही नहीं होती, तो बड़े स्तर पर बंद का आवाहन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!