Homeछत्तीसगढ़विजय बघेल हो सकते है भाजपा में मुख्यमंत्री का चेहरा,चुनावी घोषणा पत्र...

विजय बघेल हो सकते है भाजपा में मुख्यमंत्री का चेहरा,चुनावी घोषणा पत्र के संयोजक बनाये जाने पर लोग लगा रहे कयास

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 08 जुलाई 2023 / बिलासपुर :- वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले दुर्ग सांसद विजय बघेल को भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपना चुनावी घोषणा पत्र समिति का संयोजक नियुक्त किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज चुनावी घोषणा पत्र के समिति की सूची जारी किया है जिसमे सर्व प्रथम सांसद विजय बघेल का नाम संयोजक के रूप में अंकित है। बता दें कि राज्य के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय रहा है कि भाजपा के पास अभी तक छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चेहरा नही है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर आम सभा के पश्चात भाजपा एक्शन मूड में आ गई है। चुनावी घोषणा पत्र जारी होने के पश्चात अब लोग यह कयास लगा रहे है कि कही सांसद विजय बघेल ही भाजपा में मुख्यमंत्री का चेहरा ना हो।

● जातीय समीकरण का मिल सकता है फायदा ●

वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राजनीति पर कुर्मी समाज का वर्चस्व माना जा रहा है वही यहाँ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुर्मी समाज के होने की वजह से यह भी हो सकता है कि भाजपा अब अपने मुख्यमंत्री का चेहरा भी कुर्मी समाज से ही लाये साथ ही दोनों एक ही क्षेत्र के होने की वजह से व एक ही समाज के होने की वजह से विजय बघेल को इसका सीधा फायदा मिल सकता है।

● विजय बघेल पाटन से चुनाव लड़ सकते है ●

भाजपा सांसद विजय बघेल पूर्व में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन से चुनाव लड़ चुके है। बता दें कि सांसद विजय बघेल 2008 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बनकर पाटन विधानसभा क्षेत्र से भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़े थे जहाँ उन्होंने काँग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को 7,842 मतों से हराकर विजयी हासिल किए थे जिसके पश्चात तात्कालिक भाजपा सरकार में उन्हें गृह मंत्रालय का संसदीय सचिव नियुक्त किया था इसलिए मुख्यमंत्री चेहरा साबित होने पर वे पाटन विधानसभा से ही चुनाव लड़ सकते है।

● रेल्वे क्षेत्र के युवा भाजपाइयों ने मनाई खुशी ●

भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र सूची में सांसद विजय बघेल का नाम संयोजक के रूप में अंकित होने पर रेल्वे क्षेत्र के युवा भाजपा नेता व सांसद विजय बघेल के कट्टर समर्थक तामेश कश्यप ने अपने समर्थकों के साथ खुशियाँ मनाया है।

बहरहाल परिस्थिति जो भी हो ये तो आने वाला विधानसभा चुनाव ही तय करेगा कि छत्तीसगढ़ के राजनीति का ऊँट किस करवट बैठेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!