Homeअपराधक्राईम ब्रांच का नकली आई कार्ड ले कर पहुँचे बहरूपिये पुलिस अधिकारियों...

क्राईम ब्रांच का नकली आई कार्ड ले कर पहुँचे बहरूपिये पुलिस अधिकारियों ने 01 करोड़ 30 लाख रुपये उड़ा ले गए…पुलिस चार दिन के अंदर दो आरोपियों को ली हिरासत में,30 लाख रुपये जब्त

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 21 अगस्त 2024 / बुधवार / बिलासपुर :- ● फर्जी क्राईम ब्रांच ऑफिसर बनकर चोरी करने वाले गिरोह पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

● एसीसीयू टीम व थाना सिरगिट्टी की प्रभावी कार्यवाही

● घटना के बाद सिरगिट्टी पुलिस व एसीसीयू की टीम ने शहर के लगभग 300 से ज्यादा सी.सी.टी.वी.फुटेज खंगालने के बाद कि गई संदिग्धों की पहचान ।

● सायबर सेल की आधुनिक तकनीकी सहायता से मिली महत्वपूर्ण सुराग

घटने का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया 14 अगस्त 2024 को प्रार्थी कृष्ण कुमार मिश्रा निवासी काली मंदिर सिरगिट्टी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 अगस्त 2024 की रात तकरीबन 09 बजे राजनांदगांव से घर आया तो पता चला 13 अगस्त 2024 के दोपहर 12 से 01 बजे के बीच 04 पुरुष व 02 महिला घर मे घुस गए व स्वयं को क्राईम ब्रांच का अधिकारी बताकर घर अंदर घुस गए सभी के गले मे क्राईम ब्रांच का आई कार्ड लटका हुआ था और घर की महिलाओं को धमकी देते हुए कह रहे थे यहाँ से हिलोगे तो जान से मार देंगे ।

प्रार्थी कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कुछ दिन पूर्व सकरी निवासी विद्या प्रकाश पांडे जो मेरे परिचित के है जिन्होंने एक संदूक पेटी कुछ दिनों पूर्व मेरे यहाँ रखवाया था जिसे फर्जी क्राईम ब्रांच के अधिकारी ढूँढने लगे और पेटी को पाने के बाद लेकर भाग गए। जब मैंने इस बात की जानकारी विद्या प्रकाश पांडे को मोबाईल पर दिया तो वे कहने लगे उस पेटी में जमीन के कागजात के साथ रुपये भी रखे हुए थे जो कि 01 करोड़ 30 लाख रुपये थे यह सुनकर मैं भौचक्का रह गया। उक्त घटना की रिपोर्ट प्रार्थी ने सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई जिसपर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज कर विवेचना में ले लिया।

घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक रजनेश को मिलने पर वे तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए जिसपर एसीसीयू की टीम व सिरगिट्टी पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की पतासाजी करने जुट गई वही पुलिस ने शहर की 300 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिससे संदिग्धों का हुलिया और वाहनों की बारीकी जानकारी प्राप्त हुई। इसी क्रम में संयुक्त टीम ने लगातार पतासाजी किया व सायबर सेल बिलासपुर की तकनीकी सहायता से आरोपियों के शहर में छिपे होने की पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर टीम द्वारा सावधानी पूर्वक योजना बद्ध तरीक़े से घेराबंदी कर फर्जी क्राईम ब्रांच गिरोह के दो महिला सदस्यों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी हुई राशि मे से आरोपी सिंधु वैष्णव से 20 लाख रुपये व रानी बैरागी से 10 लाख रुपये जप्ती किया गया। पुलिस ने बताया प्रकरण में बाकी आरोपियों की पहचान कर की गई है जिनकी तलाश जारी है और वे जल्द ही गिरफ्तार हो जाएँगे।

सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों सिंधु वैष्णव पिता विजय वैष्णव 25 वर्ष निवासी तिफरा जोन कार्यालय मोहल्ला, बिलासपुर व रानी बैरागी पति अवध बैरागी 30 वर्ष निवासी भारतीय नगर एल. गली 03 थाना सिविल लाईन बिलासपुर , स्थायी पता देवरी थाना जिला सागर ( मध्यप्रदेश ) पर धारा 204,307,331(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्यवाही कर दिया है ।

पूरे घटना क्रम में अजीब बात यह है कि प्रार्थी को पेटी में रुपया होने की जानकारी क्यों नही थी ? विद्या प्रकाश पांडे ने अपना रुपयों से भरा संदूक प्रार्थी कृष्ण कुमार मिश्रा के घर क्यों रखवाया ? आरोपियों को रुपयों से भरे संदूक व जमीन के कागजात की जानकारी कैसे मिली ? यह बातें संदेहास्पद है वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया पुलिस अन्य जानकारियाँ भी एकत्रित कर रही है जिससे उभरते सवाल पर उत्तर मिल सकता है और यह भी बताया फर्जी आईकार्ड बनाने वाले पर भी कार्यवाही होगी।

बिलासपुर पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि अपराधियों को पकड़ने में सीडीटीवी कैमरे लगातार कारगर साबित हो रहे है इसलिए जनता से अपील है कि अपने मकान व दुकानों में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगवाएँ।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसीसीयू अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता (भापुसे), थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी, एसीसीयू प्रभारी राजेश मिश्रा सहित थाना सिरगिट्टी व सायबर सेल के स्टाफ की पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना की गई साथ ही उचित पुरुस्कार की घोषणा भी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!