

छत्तीसगढ़ / 21 मार्च 2023 / बिलासपुर – सरकंडा क्षेत्र के सीपत रोड बहतराई चौक में मंगलवार को नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण की कार्यवाही कर बेजा कब्जा धारियों को बेदखल कर दिया है वही कुछ रजिस्ट्री जमीन को छोड़कर बाकी मकानों में जेसीबी व बुलडोजर के सहारे पर वर्षो से रहनेवाले गरीब तपके के लोगो का घर तोड़ दिया गया है जहाँ कोई विकलांग तो वृद्ध निवास कर रहे थे अब वे घर से बेघर हो चुके है।
निगम के इस कार्यवाही पर आरोप लगाते हुए विकलांग युवक नरोत्तम साहू ने बताया निगम के अधिकारियों ने बिना कोई सूचना नोटिस के अचानक से तोड़फोड़ की दबंगता पूर्वक कार्यवाही कर दिया है। कार्यवाही के दौरान निगम के अधिकारियों से विकलांग युवक द्वारा कुछ समय के लिए मोहलत माँगे जाने पर भी किसी ने एक नही सुनी कहा कोर्ट का आदेश है तोड़ना पड़ेग ।
वही बुजुर्ग महिला मंगतिन बाई साहू ने दुःखी होकर कहा बिना बताए नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानों व घरों में तोड़फोड़ कर हमे घर से बेघर कर दिया है अब हम कहाँ जाए और अपनी समस्या किसको बताएँ।
वर्तमान में मौषम विभाग ने एलर्ट करते हुए तेज बारिश की सूचना दिया है साथ ही अचानक से होने वाले बारिश को ध्यान में रखकर निगम को कुछ दिन रुक कर कार्यवाही करना था लेकिन अमानवीय रूप दिखाते दे हुए अधिकारियों ने बारिश में गरीबों को घर से बेघर कर दिया है वही शहर में ऊँचे पहुँच रखने वाले अमीर व्यापारी आज भी निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर करोड़ो कमा रहे है जिसपर कार्यवाही करने में निगम अधिकारी असमर्थ दिखाई देते है।