Homeछत्तीसगढ़विधानसभा के प्रश्नों का भी उत्तर देना उचित नही समझते रेल अधिकारी,विधायक...

विधानसभा के प्रश्नों का भी उत्तर देना उचित नही समझते रेल अधिकारी,विधायक पांडे ने ट्रेन लेट पर विधानसभा में उठाया था प्रश्न

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 18 जुलाई 2023 / बिलासपुर :- राज्य जनता रेल गाड़ियों के लेट लतीफी की वजह से काफी परेशानियों का सामना कर रही है। आम नागरिकों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे निरंतर रेल विभाग के अधिकारियों से इस समस्या को लेकर सवाल उठाते रहे वही जब अधिकारियों का इस समस्या के प्रति कोई रुचि न दिखाई देने पर विधायक शैलेष पांडे एक्शन मूड में आते हुए यात्री गाड़ी आवागमन पर घंटो देर होने को लेकर विधानसभा में सवाल खड़ा कर रेल अधिकारियों से जवाब माँगा तो रेल विभाग के अधिकारियों ने ट्रेन लेट होने की जानकारी देने में भी रुचि न दिखाते हुए 10 दिन होने के बाद अभी तक कोई जवाब देना उचित नही समझे है।

विधायक शैलेष पांडे ने यात्री गाड़ी विलंब पर 12 जुलाई को विधानसभा के माध्यम से रेल जोन महा प्रबंधक को पत्र जारी कर यात्री गाड़ी विलंब की जानकारी माँगा था लेकिन रेल अधिकारियों ने अभी तक उसपर किसी प्रकार का उत्तर देना उचित नही समझा है आये दिन घंटो ट्रेन लेट होने की वजह से राज्य के यात्री परेशान हो चुके है वही रेल अधिकारियों को आम जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नही है। रेल अधिकारियों के इस तानाशाही रवैय्ये पर लगाम लगाने अब शायद जनप्रतिनिधियों को आंदोलन करना पड़ सकता है।

सांसद भी नही दिखते गंभीर ●

लोक सभा चुनाव में बिलासपुर की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के नए चेहरे अरुण साव को चुनाव जीताकर बिलासपुर सांसद की गद्दी पर बिठाया है लेकिन आज वर्तमान में सांसद अरुण साव जनता की नजर में खरा नही उतर पा रहे है न ही वे अपने क्षेत्र के जनता की समस्याओं पर गंभीर दिखाई देते है। चूंकि उनका संबंध केंद्र सरकार से है तो रेल गाड़ियों को निर्धारित समय पर चलवाकर विलंब जैसे तकलीफ देय समस्या से निजात दिला सकते थे ऐसे न होने पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि या फिर सांसद श्री साव को आम नागरिकों की समस्याओं से कोई सरोकार नही या फिर केंद्र सरकार में उनकी बातों को दरकिनार कर दिया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!