Homeखेलखेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने किया प्रतिभा शाली युवाओं का सम्मान

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने किया प्रतिभा शाली युवाओं का सम्मान

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 19 जनवरी 2024 / शुक्रवार / बिलासपुर : युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा आज बलौदा बाज़ार में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां युवा खिलाड़ी व प्रतिभा शालियों का सम्मान किया जिसमें बिलासपुर शहर से महाकाल सेना के संस्थापक व भाजपा नेता तामेश कश्यप के नेतृत्व में छः खिलाड़ी पी. आनंद राव
बॉडीबिल्डिंग (आई.बी.बी. एफ, डब्ल्यू. बी.पी. एफ) अन्तर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डर 2019 मिस्टर इंडिया। 2020 मिस्टर छत्तीसगढ़ (ओवर ऑल चैपियन) 2023 दक्षिण एशियाई बॉडीबिल्डिंग चैंपियन 5वां स्थान, सी.एम. ट्रॉफी दूसरा स्थान
मुदित सिंह पलेरियां तैराकी 27 स्वर्ण पदक, 21- सीलवर, 11 – कांस्य, 01 अजिंक्य सिंह तैराकी में स्वर्ण पदक, आरव शर्मा तैराकी में स्वर्ण पदक,शिवांगी पाण्डेय तैराकी में स्वर्ण पदक सौरव पासवान बाक्सींग सोनीपथ हरीयाणा में गोल्ड मेडलिस्ट का क्रमशः सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बिलासपुर से दीपक दुबे, अतुल अवस्थी, विशाल सिंह
के साथ बलोदा बाजार व प्रदेश के खिलाड़ियों की भारी संख्या पर लोग मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!