

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 07 अगस्त 2023 / बिलासपुर :- सिरगिट्टी की प्राचीन मंदिर स्वयंभू शिव मंदिर प्राँगण में इन दिनों सावन मास के उपलक्ष्य में भगवान शिव का रुद्राभिषेक हो रहा है। प्रतिदिन चलने वाले इस रुद्राभिषेक में सिरगिट्टी क्षेत्र के भक्तगण दर्शन व रुद्राभिषेक में उमड़ पड़े है भगवान के रुद्राभिषेक का दर्शन करने लोगों का तांता लगा हुआ है। वार्ड न.10 में आयोजित इस रुद्राभिषेक पूजा में डॉक्टर भी पहुँचे वही उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए उपस्थित भक्तगणों को वर्तमान में चल रहे आई फ्लू जैसे गंभीर बीमारी का दवा भी दिए जिसका उपस्थित लोगों ने लाभ उठाया है।
सिरगिट्टी स्थित प्राचीन स्वयम्भू शिव मन्दिर में बह रही शिव भक्ति की बयार विगत कई वर्षो शिव को अतिप्रिय श्रावण मास में प्रतिदिन भोले बाबा का मधुपर्क दुध,दही,मधुरस, घी,शर्करा पंचामृत, गंदोदक, के साथ ही कभी दूर्वा रस,गन्ने का रस से तो कभी औषधीय रस जैसे विभिन्न प्रकार के द्रव्यों से रुद्राभिषेक किया जा रहा है। इस मंदिर मे अपनी मनोरथ पूर्ण होने पर पूजा मे सम्मिलित होने के लिये छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो से जिसमे रायपुर,विजेंद्र विभा दीवान, कवर्धा से अनिल सुनील पांडेय, कोरबा से शालू मिश्रा ,सारंगढ आदि से लोग कई सप्ताह पहले सूचना देकर पहुच रहे है, और यजमान बनकर पूजन का लाभ ले रहे है।
*पूजन के मुख्य आचार्य के रूप में पंडित निखिल तिवारी को नियुक्त किया गया महाराज श्री ने बताया कि वैसे तो हमेशा महादेव की पूजा विशेष फल प्रदान करने वाली है पर इस बार पुरषोत्तम मास सावन में आने से पूजन का महत्व औऱ बढ़ गया है।
● स्वयंभू शिव मंदिर का प्राचीन इतिहास ●
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्य यजमान के रूप में भृगु अवस्थी सहपरिवार बाबा की पूजा में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है औऱ उन्होंने जानकारी दी कि यह मंदिर अत्यंत प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर है,इसका इतिहास तो वैसे वर्तमान मे हमारे पास उपलब्ध नही है परन्तु गांव के बुज़ुर्गों के माध्यम से प्राप्त जानकारी मे यह मंदिर बैजनथिया तालाब के मेड में अपने से प्रकट होना बताया गया साथ ही यहां मंदिर का निर्माण बहुत छोटे रूप मे कराया गया उसके बाद करीब सन् 1953 के आसपास जब मंदिर मे स्थापित शिवलिंग जो एक तरफ झुक गया था उसे सीधा करने करीक 10 फीट खुदाई कराया गया परन्तु शिवलिंग का अपने जगह से टस से मस नही हुआ फिर उन्हे यथावत छोड दिया गया जो आज तक वैसा ही है ।फिर सन् 1996 मे मंदिर का जीर्णोधार स्थानीय लोगो के सहयोग से कराया गया ।इसी स्थान पर करीब 32/33साल पहले सिर्फ 24 घंटे का अखंड रामचरित मानस का आयोजन किया गया था जो लोगो के श्रद्धा और सहयोग से लगातार 648घंटे अर्थात (27 दिन) तक चला था । साथ ही पूरे सावन माह भर चलने वाले पूजन के संबंध मे बताया कि यह आयोजन पूरे राष्ट्र की कल्याण व सभी की मंगल कामना हेतु है।यहां पर पूजा के साथ साथ बच्चो मे संस्कारवान बनाने बीच बीच मे अध्यात्मिक विषय मे प्रश्नोत्तरी धार्मिक ग्रंथो का पढन के साथ आरती सजाओ रंगोली बनाओ प्रतियोगिता कर के बच्चो को गढने का कार्य किया जा रहा है।इस मंदिर बीच बीच मे शिव महापुराण व महामृत्युंजय अनुष्ठान , श्रीमद्भागवत जैसे कार्यक्रम होते रहते है जिसमे नगर वासियो का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है।


स्वयंभू शिव मंदिर प्रांगण सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 10 पर पूरे सावन माह के प्रतिदिन हो रहे रुद्राभिषेक पूजन पश्चात धर्म जागरण समन्वय बिलासपुर एवं डाॅ कृपा होम्योपैथिक क्लीनिक मसानगंज के द्वारा प्रदेश मे चल रहे आई फ़्लू नामक आंख की👁️ बिमारी से बचाव एवं निशुल्क होम्योपैथिक दवा का वितरण बिलासपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ कृपा यादव एवं डाॅ विरेन्द्र पुरी के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर तखतपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा श्रीवास आनंद श्रीवास आशीष माधुरी श्रीवास, मोहन अवस्थी,शिवम अवस्थी, समीर अवस्थी,सौरभ पांडेय,अमित तिवारी,कोमल साहू,छोटू रजक,रोशन साहू,लक्की रजक,कान्हा रजक, रौशन जायसवाल, विकास विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा प्रकाश दुबे,सोनू अवस्थी सहित अधिक संख्या मे महिला पुरुष उपस्थित रहे ।उक्त जानकारी भृगु अवस्थी के द्वारा दिया गया ।