Homeछत्तीसगढ़काँग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य के पति ने माँगा बिलासपुर से विधानसभा...

काँग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य के पति ने माँगा बिलासपुर से विधानसभा टिकट, दिल्ली भी कर आये दौरा

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 10 अगस्त 2023 / बिलासपुर :- काँग्रेस पार्टी की वर्तमान सदस्य व पूर्व राज्य सभा सदस्य इंग्रिड मैक्लॉउड के पति रॉडनी मैक्लॉउड ने बिलासपुर विधानसभा सीट से विधानसभा टिकट की माँग कर दिए है साथ ही वे टिकट के लिए दिल्ली की भी दौड़ शुरू कर दिए है। पूछने पर रॉडनी मैक्लॉउड ने बताया कि क्रिस्चियन,मुस्लिम व पिछड़े जातियों को मिलाकर लगभग 45 हजार मतदाता होते है वही सामान्य वर्ग के लोग अन्य वर्गों की अपेक्षा कम है इसलिए उन्हें इसका सीधा फायदा मिल सकता है।

रोडनी मैक्लॉउड ने बताया काँग्रेस पार्टी उन्हें बिलासपुर से किसी हाल पर टिकट नही देती क्योंकि उनके पास बिलासपुर से जीता हुआ विधायक है जिसकी टिकट बिलासपुर से तय मानी जा रही है इसलिए वे काँग्रेस पार्टी से स्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी का हाँथ थाम लिए है वही वे दिल्ली में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती से भी मिल आये है।

फिलहाल जानकारी के मुताबिक उनकी धर्म पत्नी व पूर्व राज्य सभा सदस्य इंग्रिड मैक्लॉउड ने काँग्रेस से स्तीफा नही दिए है लेकिन उनके पति का स्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी से टिकट की माँग करना सोच से परे है काँग्रेस नेत्री इंग्रिड मैक्लॉउड का इसे अप्रत्यक्ष रूप से काँग्रेस का विरोध ही माना जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!