Homeखेलजादूगर अजूबा ने दिखाए देश भक्ति के संदेश भरे जादू , दर्शकों...

जादूगर अजूबा ने दिखाए देश भक्ति के संदेश भरे जादू , दर्शकों ने बजाई जमकर ताली , आश्चर्यजनक कला को देखने उमड़ रहे लोग

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 26 जनवरी 2024 / शुक्रवार / बिलासपुर :- न्यायधानी के शिव टॉकीज में तीन सप्ताह से अपार जन समूह को आनंदित कर रहे विश्व विख्यात जादूगर सम्राट अजूबा ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति के संदेश भरे विशेष जादू का प्रदर्शन कर खूब प्रशंसा प्राप्त की।
अपने इस खास करतब में शून्य से तिरंगा उत्पन्न कर और दिखाया और देश प्रेम को कला के माध्यम से प्रस्तुत किया. इस एक्ट के दौरान सभी दर्शको ने हॉल में खड़े होकर तिरंगे का सम्मान किया। जादूगर अजूबा का वाटर ऑफ इंडिया भी दर्शकों को आकर्षित कर रहा है वही में दर्शकों के बीच से आयी लड़की को हवे में 20 फूट उड़ाने को देखकर लोग हैरान हो गए है।

जादूगर अजूबा के कई अजूबे कारनामे को देखने उमड़ रहे शहर के लोग वही जादूगर अजूबा भी जादू के साथ दर्शकों को ज्ञान वर्धक जानकारी भी प्रदान कर रहे है और जादू दिखाने का कला भी दर्शकों को बता रहे है उनकी जादुई शार्ट डायरी जिससे किसी को भी जादू दिखाया जा सकता है उक्त डायरी को दर्शक खरीद कर घर ले जा रहे है। देखा गया जादूगर अजूबा जादू के अलावा अपने दिल मे देश प्रेम का जज़्बा भी रखते है इसलिए दर्शक उनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी कर रहे है ।

जादूगर अजूबा का जादू न देखना एक बहुत बड़े आश्चर्य जनक कला को अनदेखा करना है हाल में बैठने की अच्छी व्यवस्था सहित खाने पीने की चीजें भी उपलब्ध है वही शानदार म्यूजिक का भी उपयोग कर दर्शकों का अच्छा मनोरंजन भी किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!