
छत्तीसगढ़ / 12 फरवरी 2023 / बिलासपुर :-
’’ थाना सिरगिट्टी को मिली सफलता।
’’ चोरी के सामान के साथ आरोपी पकडा गया।
’’ आरोपी चोरी का सामान बेचने के फिराक मे छिपा कर रखा हुआ था।
’’ आरोपी के कब्जे से लोहे के सामान जुमला कीमती 16070 रू. किया गया जप्त।
’’ 01 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार।
’’ आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।
’’ नाम आरोपी – राजू चैहान पिता स्व. दुखनती चैहान उम्र 40 वर्ष निवासी बन्नाकडीह चैक सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
’’’’’’’’’
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारी को चोरी एवं नकबजनी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे थाना सिरगिट्टी को दिनांक 12.02.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि 40-42 वर्ष का एक व्यक्ति बन्नाकडीह चौक नगपुरा रोड के पास लोहे का सरिया, राॅड, लोहे की पट्टी इत्यादी सामान रखा है सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर बन्नाकडीह चैक नगपुरा रोड के पास एक व्यक्ति मिला जो अपने पास लोहे का सामान रखा हुआ था जो पुलिस को देखकर छिपने का कोशिश कर रहा था जिसे पकडकर नाम पूछने पर अपना नाम राजू चैहान पिता स्व. दुखनती चैहान उम्र 40 वर्ष निवासी बन्नाकडीह चैक सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर बताया। संदेही के पास रखे लोहे के सामान रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर संदेही द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। संदेही के कब्जे से सेटरिंग सांचा 06 नग, लोहे की पट्टी 18 नग एवं लोहे का छड 10 नग जुमला कीमती 16070 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 41 (1-4) भादवि/ 379 जाफौ का अपराध पंजीबध्द पाये जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, म.प्र.आर. 275 रीनाप्रधान बंजारे, आरक्षक अफाक खान, शशीकांत जायसवाल, अशोक कोरम, जितेन्द्र जाधव एवं संजय यादव की अहम भूमिका रही।