Homeअन्य खबरेरायगढ़... जिंदल प्लांट में ब्लास्ट होने से हैवी लोडर ऑपरेटर की हुई...

रायगढ़… जिंदल प्लांट में ब्लास्ट होने से हैवी लोडर ऑपरेटर की हुई मौत,प्लांट के कर्मचारियों के बीच मची भगदड़

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 22 अगस्त 2023 / रायगढ़ :- । जेएसपीएल पतरापाली के एसएमएस-2 प्लांट के फर्नेस में ब्लास्ट हो गया है। इस हादसे में हेवी लोडर ऑपरेटर जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्लांट में काम करने वाले कई कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद प्लांट के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली निवासी चीनी लाल पटेल जिंदल प्लांट में पिछले कई वर्षों से हेवी लोडर आपरेटर के पद पर कार्य कर रहा था। चीनी लाल रोजना की तरह सोमवार रात में नाइट शिफ्ट की ड्यूटी कर रहा था। यहां रात में दिनचर्या के कामकाज के तहत एसएमएस-2 प्लांट के फर्नेस में अपने हेवी लोडर वाहन से कच्चा माल डाल रहा था। इस दौरान रात करीब 3 बजे फर्नेस में जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। हादसे के बाद प्लांट में भगदड़ मच गई, काम करने वाले कर्मचारी इधर उधर भागने लगे और प्लांट के बाहर आकर खड़े हो गए उधर कंपनी के डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारियों ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।
इधर इस भयानक हादसे में चीनी पटेल को संभलने और भागने का मौका ही नहीं मिला। इसकी वजह से वह गर्म लावा में गाड़ी में बैठे-बैठे ही चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया और जिंदा जल गया। आनन-फानन में प्लांट के कर्मचारियों ने इमरजेंसी अलार्म बजाकर इसकी सूचना प्रबंधन औा अन्य रेस्क्यू टीम को दी। इसके बाद दलबल के साथ उच्च अधिकारियों से लेकर बचाव टीम मौके पर पहुंची। दूसरी ओर फायर कर्मचारियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और चीनी पटेल को किसी तरह से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बहरहाल मंगलवार तड़के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जहां मृतक के परिवार वाले भी पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!