


राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 14 जुलाई 2024 / रविवार / बिलासपुर :- हेल्थ व ब्यूटी प्रोडक्ट के क्षेत्र में बड़ी तेजी से उभरती हुई कंपनी एटॉमि इंटरप्राइजेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने शनिवार को हेमू नगर चौक स्थित अपने कार्यालय में हँस वाहिनी ब्लड बैंक सेंटर के साथ मिलकर रक्त दान शिविर का आयोजन किया जिसमें युवाओं ने बड़े ही उमंग के साथ स्वेच्छा से रक्त दान के इस पुनीत कार्य मे शामिल होकर रक्त दान किया है।
कंपनी के सीईओ करण पटेल ( डायमंड मास्टर ) ने बताया कि रक्त दान महा दान है जिससे लोगों को जीवन मिलता है हमारे एटॉमि इंडिया कंपनी का काम भी लोगों को अपने प्रॉडक्ट के माध्यम से स्वास्थ लाभ देना है जिससे उन्हें बीमारी न हो और उनका जीवन बचा रहे इसलिए हमारी कंपनी रक्त दान की ओर भी अपना रुख मोड़ ली है जिससे समय समय पर हम रक्त दान शिविर लगाकर लोगों का जीवन रक्षा करेंगे।

सीईओ करण पटेल ने कंपनी की अन्य जानकारी देते हुए बताया कि एटॉमि इंडिया सर्व इन इम्युनिटी पर काम करती है साथ मे हेल्थी इंडिया और ब्यूटीशियन इंडिया का कैंपेंन चलाती है साथ ही हेल्थ सप्लीमेंट्स व ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में काम करती है व किफायती दामों पर अच्छे प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध कराती है जिसमे मुख्य रूप से 100 प्रतिशत सही इसप्रुलिन, ओमेगा 03,नोनी जूस ,अब्सलूट सिलेक्टिव, इवइनिंग केयर ,द फेम, ऐसी एक्सपर्ट इत्यादि है ।

शिविर में मुख्य रूप से अपनी सहभागिता निभाने वालों में राम कुमार सूर्यवंशी, धनसाय सोनी , नीलेश्वर निषाद ,पूजा यादव, और हँस वाहिनी के स्टाफ उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाते हुए अपना रक्त दान करने वालों में सर्व प्रथम रानू मरकाम ने रक्त दान कर लोगों में उत्साह भरी इनके साथ नीलेश्वर निषाद , राम कुमार सूर्यवंशी, साहिल खरे, मन साय सोनी , देव कुमार पटेल , व देव चरण पटेल ने रक्त दान किया ।

इस दौरान कंपनी के स्टाफ व ब्लड बैंक के स्टाफ सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे और रक्त दाताओं का हौसला अफजाई किया ।