Homeछत्तीसगढ़तिफरा के शासकीय प्राथमिक शाला में किया गया पढ़ाई तिहार का शानदार...

तिफरा के शासकीय प्राथमिक शाला में किया गया पढ़ाई तिहार का शानदार आयोजन

छत्तीसगढ़ /26 अप्रैल 2023 / बिलासपुर :-

छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा अंतर्गत 25 अप्रैल को अंगना में शिक्षा के तहत पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया ,जिसका मूल उद्देश्य आंगनवाड़ी के बच्चों और कक्षा पहली, दूसरी तक के बच्चों को लेकर के महिलाओं को सीधा स्कूल से जोडना है, इसी क्रम में आज दिनांक 25-04-2023 को शासकीय प्राथमिक शाला तिफरा संकुल केंद्र तिफरा विकासखंड बिल्हा (शहरी) जिला बिलासपुर में आज पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम में एपीसी (पेडागाजी) सुनीता पांडे एवं शहरी स्रोत समन्वयक क्रांति साहू, संकुल प्राचार्या मृदुला त्रिपाठी तथा जिले से आई विषय विशेषज्ञ अनीता राज संकुल समन्वयक सुनील कुमार पांडे वरिष्ठ शिक्षक रंजीत बनर्जी, शाला की प्रधान पाठिका रईसा बेगम व विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की शिक्षिका ज्योति कोन्हर के द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य को समझाया गया।
एपीसी सुनीता पाण्डेय एवं शहरी स्त्रोत समन्वयक क्रांति साहू तथा संकुल प्राचार्य मृदुला त्रिपाठी एवं शैक्षिक समन्वयक सुनील पांडेय के द्वारा अंगना में शिक्षा 3.0 पढई तिहार अंतर्गत मेले मे बने काउन्टरों का अवलोकन किया गया और उपस्थित माताओं से बातचीत कर कार्यक्रम में माताओं की भागीदारी और भूमिका अपने छोटे बच्चों के प्रति क्या हो सकता है बताया गया स्मार्ट माता के रुप में 01 माताओं का चयन शासकीय प्राथमिक विद्यालय तिफरा से किया गया कार्यक्रम में 05-06 उम्र के बच्चों के साथ उनकी माता उपस्थित रहीं कार्यक्रम में समुदाय एवं शाला प्रबंधन समिति की सभी सदस्य जानो की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल और बेहतर आयोजन हो सका।। संकुल केंद्र तिफरा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला तिफरा में पढ़ाई तिहार अंगना में शिक्षक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!