Homeछत्तीसगढ़कोटा से विभोर सिंह ने अपने जन्मदिन पर विधानसभा टिकट के लिए...

कोटा से विभोर सिंह ने अपने जन्मदिन पर विधानसभा टिकट के लिए किया दावेदारी, बाजे गाजे व हजारों समर्थकों के साथ पहुँचे काँग्रेस कार्यालय

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 22 अगस्त 2023 / बिलासपुर / कोटा :- कोटा क्षेत्र के काँग्रेस नेता विभोर सिंह ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर ही विधानसभा टिकट के लिए दावेदारी करने ब्लॉक काँग्रेस कार्यालय पहुँचे जहाँ उनके साथ हजारों की तादाद में समर्थक दिखाई दिए। बाजे गाजे के साथ पहुँचे हजारों समर्थकों ने रास्ते भर विभोर सिंह व काँग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। इस दौरान उनके साथ बिलासपुर के काँग्रेस नेता शादाब खान ,सुहैल अहमद, कन्हैया गंधर्व, गौरी पैकरा, ईमरान खान, राजेश्वर टोप्पो, धन सिंह, अजय पैकरा, विष्णु ,सहित अन्य वरिष्ठ जन व काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

● स्थानीय लोगों का जमकर मिल रहा समर्थन ●

कोटा क्षेत्र के काँग्रेस कार्यकर्ता व पार्षदों सहित नजदीकी ग्रामीण अँचलों के सरपंच व उप सरपंच सहित स्थानीय लोगो की एक माँग है कि वे अपना विधायक स्थानीय नेता को ही देखना चाहते है। विभोर सिंह चूंकि क्षेत्रीय नेता होने की वजह से उन्हें स्थानीय लोगों का जमकर समर्थन मिल रहा है जिस वजह से आज उनके आवेदन देने काँग्रेस कार्यालय पहुँचने पर हजारों की तादाद में स्थानीय लोग नजर आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!