
छत्तीसगढ़ / 22 फरवरी 2023 / बिलासपुर :-
● थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा की गयी वैधानिक कार्यवाही।
● निमार्णाधीन मकान के सैप्टिक टैंक मे मिला मानव कंकाल।
● मानव कंकाल किया गया बरामद।
● अज्ञात मानव के मृत्यु का कारण का पता लगाया जा रहा है।
● मेडिकल फोरेंसिक से जांच उपरांत पहचान कार्यवाही की जाती है।
सिरगिट्टी क्षेत्र के भवानी नगर में दो वर्षों से बंद मकान के सेप्टिटेंक में खुदाई के दौरान नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । क्षेत्र के लोगो ने नर कंकाल मिलने की जानकारी तत्काल सिरगिट्टी पुलिस को दी । सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस भवानी नगर पहुँच शिनाख्त करते हुए कार्यवाही में जुट गई वही क्षेत्र मे इस घटना की जमकर चर्चा है। घटना की जानकारी देते हुए सिरगिट्टी पुलिस ने बताया –
’’’’’’’’’
प्रार्थी सरोज कुमार साहू पिता स्व. छेदीराम साहू उम्र 45 वर्ष निवासी भवानी नगर सिरगिट्टी द्वारा दिनांक 22.02.2023 को थाना सिरगिट्टी पुलिस को मोबाईल फोन से सूचना दिया कि 02 वर्ष पूर्व भवानीनगर मे बंद निर्माणाधीन मकान मे आज दिनांक 22.02.2023 को प्लेथ लेवर तक के बने सैप्टिक टैक की खुदाई कराते वक्त सैप्टिक टैक के अंदर मानव कंकाल का सिर का हिस्सा दिखने की सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराकर नगर पुलिस अधीक्षक महोदया (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार के उपस्थित मे घटनास्थल मे जाकर मौके पर जांच किया गया। जांच पर प्रार्थी के घर सैप्टिक टैंक के अंदर मानव कंकाल का सिर निकला हुआ शेष कंकाल रेत के अंदर दबे हालत मे पडा मिला। अज्ञात मानव कंकाल का शिख्नाक्ति कार्यवाही किया गया है। अब तक जांचक्रम मे अज्ञात मानव के मृत्यु का कारण एवं मानव कंकाल किसका है निर्धारित नही हो पाने से मानव कंकाल की पहचान हेतु मेडिकल फोरेसिंक एक्सपपर्ट की मदद लेकर अग्रीम कार्यवाही की जाती है।