HomeUncategorizedब्रेकिंग.. तोरवा थाना क्षेत्र में लगी भीषण आग, लपटे 50 फूट तक...

ब्रेकिंग.. तोरवा थाना क्षेत्र में लगी भीषण आग, लपटे 50 फूट तक उठने से मची अफरा तफरी…फायर ब्रिगेड 02 घंटे देर से पहुँचने पर लोगों में दिखा आक्रोश

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 22 सितंबर 2024 / रविवार / बिलासपुर / सिटी :- तोरवा थाना क्षेत्र के देवरी खुर्द इलाके वाली मुख्य मार्ग में होटल रेड डायमंड के बाद फाल सीलिंग के एक बड़े गोदाम में आज संध्या 08 बजे भीषण रूप से आग लग जाने की वजह से सड़क में चल रहे लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई है। आग की लपटों की ऊँचाई 50 फुट से अधिक होने की वजह से मुख्य मार्ग से गुजर रहे लोगों के बीच अफार तफरी मच गई और लोग दहशत में भागने लगे। सूचना मिलते ही तोरवा थाने के प्रभारी राहुल तिवारी मौके पर पहुँच गए व अपने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया जिसके पश्चात पुलिस के आला अधिकारियों में अति.पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व सीएसपी पूजा कुमार घटना स्थल पर पहुँच गई ।

बता दें की आग लगने की घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों की भीड़ सैकड़ों की जन संख्या में एकत्रित हो गई और सभी भयानक आग की लपटों को देखकर हैरान हो गए व उपस्थित अधिकारियों से जल्द ही फायर ब्रिगेड मंगवाकर आग में काबू पाने की माँग करने लगे।

● 50 फुट की ऊँचाई से अधिक थी आग की लपटें

फॉल सीलिंग के गोदाम में लगी भीषण आग के लपटों की ऊँचाई लगभग 50 फुट से अधिक थी जो कि हेमुनगर ओवर ब्रिज से साफ दिखाई दे रही थी साथ ही दो किलोमीटर के दायरे तक लोगों को उनके छत से आग की लपटें साफ दिखाई दे रही थी ।

● 02 घंटे देर से पहुँची फायर ब्रिगेड आग बुझाने

लगभग शाम 08 बजे से आग लग चुकी थी व फायर ब्रिगेड बुलाने पुलिस अधिकारी जुगत लगाते रहे लेकिन फायर ब्रिगेड लगभग 02 घंटों के बाद घटना स्थल पहुँची इस लापरवाही से खफा स्थानीय लोग निगम के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी दिखाते हुए इसे घोर लापरवाही बता रहें थे निगम अधिकारियों की शिकायत उच्च स्तर पर करने की बात कह रहे थे ।

● चार फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर किया गया काबू

घटना स्थल पर उपस्थित अधिकारियों ने भीषण आग पर काबू पाने चार चार फायर ब्रिगेड का उपयोग किया जिससे घंटों मशक्कत के बाद रात्रि 12 बजे आग पर काबू पा लिया गया ।

● एक कॉंग्रेसी नेता ने भीड़ को उकसाने की लगातार कोशिश करते रहे

आग पर काबू पाने फायर ब्रिगेड के देरी से आने पर बवाल मचाते हुए स्थानीय एक कॉंग्रेसी नेता लगातार उपस्थित क्षेत्र वासियों को उकसाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन घटना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उपस्थित लोग उक्त कॉंग्रेसी नेता की बात को दर किनार कर आग पर नियंत्रण पाने फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की मदद करने लगे ।

● आग लगने की वजह अज्ञात ●

सीलिंग फॉल की इतनी बड़ी गोदाम में इतनी भीषण आग किस वजह से लगी इस बात से सभी अनजान रहे व उपस्थित अधिकारियो को भी आग लगने के कारण का तत्काल ज्ञात नही हो पाया ।

● कोई अप्रिय घटना नही घटी ●

आग लगने की घटना के दौरान किसी अप्रिय घटना की जानकारी नही मिली व इससे किसी को कोई शारीरिक क्षति हुई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!