Homeछत्तीसगढ़गणेश नगर वार्ड नं. 46 में पल्स पोलियों टीकाकरण हुआ संपन्न, पार्षद...

गणेश नगर वार्ड नं. 46 में पल्स पोलियों टीकाकरण हुआ संपन्न, पार्षद ने मितानिनों का माना आभार

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 03 मार्च 2024 / रविवार / बिलासपुर ::- गणेश नगर वार्ड नं. 46 में वार्ड पार्षद इब्राहिम खान (अब्दुल) के द्वारा बच्चो को पल्स पोलियों टीकाकरण ड्रॉप दो बूंद पीला कर उद्धघाटन किये । पार्षद कार्यालय में 335 बच्चे, ओवर ब्रिज के पास तीनो आंगनबाड़ी में 616 बच्चे, नयापारा आंगनबाड़ी में 994 बच्चे इस तरह से वार्ड में कुल 1945 बच्चो को पल्स पोलियों टीकाकरण ड्रॉप पिलाया गया। वार्ड पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन बहनों का आभार व्यक्त किए जिनके माध्यम से टीकाकरण सफल पूर्वक किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!