Homeअध्यात्मभगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 9 मई को पूजा अर्चना 10 मई को...

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 9 मई को पूजा अर्चना 10 मई को महाआरती 11 मई को शहर में ब्राह्मण समाज का भव्य शोभायात्रा,हजारों की संख्या में शामिल होंगे विप्र समाज के लोग

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 08 मई 2024 / बुधवार / बिलासपुर :- समग्र ब्राम्हण समाज ने आज प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है अक्षय तृतीया पर ब्राह्मणों के इष्ट देव व भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम के शुभ जन्मोत्सव मनाने ब्राह्मण समाज की तैयारी जोरों शोरो पर है। ब्राह्मण समाज के डॉ. विवेक चिका बाजपेयी ने बताया भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को इस बार अति भव्यता से मनाने समाज एक जुट हुआ है जिसमे सर्व प्रथम 9 मई को कान्यकुब्ज भवन लोखंडी में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण होगा वही जल संसाधन कार्यालय के प्रार्थना सभा कक्ष में विशाल रक्त दान शिविर लगाकर विप्र समाज के द्वारा रक्त दान किया जाएगा तत्पश्चात 10 मई को कान्यकुब्ज भवन ईमली पारा में हवन पूजा अर्चना के साथ वृहद रूप से भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा और राजकिशोर नगर में भगवान परशुराम की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर शाम को महा आरती की जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहेंगे।
डॉ. विवेक बाजपेयी ने बताया 11 मई को परंपरा अनुसार समग्र ब्राह्मण समाज संग परशु सेना के तत्वाधान में शहर में भगवान परशुराम के भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा जो कि शीतला माता मंदिर दयाल बंद से शाम 4:30 से प्रारंभ होगी व शहर के मुख्य मार्ग गाँधी चौक, जूना बिलासपुर, गोल बाजार , सदर बाजार , सिम्स चौक होते हुए पंडित देवकीनंदन स्कूल प्रांगण में गंगा आरती की तरह महा आरती के पश्चात समाप्त होगी।महा आरती के बाद स्कूल प्रांगण में ही धर्म सभा का आयोजन होगा जिसमें आशीर्वचन देने प्रमुख रूप से शांति कुटी आश्रम के आचार्य पं. रामभूषण जी महराज धर्म सभा मे उपस्थित रहेंगे।उक्त कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा जिसमें विप्र समाज के मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत वरिष्ठ विप्र जनों, प्रतिभाशाली युवाओं एवं समाज के गौरवशाली विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान भजन संध्या कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकारों के द्वारा शुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि 08 बजे महा प्रसाद के रूप में विप्र समुदाय के स्नेह भोज का आयोजन होगा जो देर रात्रि तक चलेगी।
विप्र समाज के पंडित विनय शर्मा ने बताया इस वर्ष भगवान परशुराम की झाँकी की भव्यता अन्य वर्षों से ज्यादा आकर्षक होगी जिसमें विशेष रूप से बॉम्बे कार्निवाल बैंड पार्टी व पंजाब से पधारे पंजाब बैंड पार्टी अपने हाईटेक संगीत का प्रदर्शन करेगी वही सागर का प्रसिद्ध डमरू दल अपने डमरू के ताल से ताण्डव रूप का प्रदर्शन करेगी साथ ही उड़ीसा के प्रसिद्ध घंटा बाजे का अद्भुत प्रदर्शन भी दिखाई देगा। शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ की स्थानीय कर्मा व पंधी नृत्य भी शामिल रहेगा साथ ही माँ काली, राधा कृष्ण, होली समेत अन्य जीवंत झाँकियाँ शामिल रहेगी। विनय शर्मा ने बताया यह शोभायात्रा एक परंपरागत है जिसमे शामिल होकर ब्राह्मण समाज के परिवार आपसी मेल मिलाप कर अपने धर्म व संस्कारो को आत्मसात कर भक्ति रूप से खुशियाँ मनाते है।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से डॉ. विवेक चिका बाजपेयी,विनय शर्मा,राज कुमार तिवारी,आदर्श दुबे, जितेंद्र चौबे उपस्थित थे।

12 मई को सिरगिट्टी में आयोजन
शहर से लगे सिरगिट्टी क्षेत्र में भी 12 मई को ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः नगर कीर्तन व दोहपर को विशाल भोग भंडारे के पश्चात शाम महा आरती का आयोजन रखा गया है जिसमे क्षेत्र के विप्र समाज के लोग अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहेंगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!