

छत्तीसगढ़ / 10 फरवरी 2023 / बिलासपुर / थाना सरकंडा क्षेत्र के शताब्दी नगर सोनगंगा कालोनी निवासी सुमित कुमार शर्मा पिता लल्लन शर्मा उम्र 36 वर्ष द्वारा दिनांक 08.02.2023 के दरम्यानी रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, जहां मृतक के परिजन उसे तत्काल अपोलो हॉस्पिटल ले कर गए थे वही परीक्षण के पश्चात सुमित कुमार शर्मा को मृत घोषित किया गया । घटना पर थाना सरकंडा में मर्ग क्रमांक 14/2023 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई इस दौरान मृतक जिस कमरे में फांसी लगाया था वहां से मृतक के मोबाइल पर मृतक द्वारा आत्महत्या के पूर्व एक वीडियो रिकॉर्डिंग मिली जिसमे मृतक द्वारा कृष्णा राठौर पिता बाबूलाल राठौर द्वारा उधार के पैसे वापस मांगने के लिए प्रताड़ित करना बताया साथ ही उधार के पैसे वसूलने के लिए मृतक के आई 10 कार CG 10 AG 4882 को अपने घर में रख लेना बताया और इन्ही बातो से प्रताड़ित हो कर आत्महत्या करना बताया । मामले में मृतक की पत्नी श्रेया सुमन शर्मा द्वारा प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया मामले में अपराध क्रमांक 174/2023 धारा 306 दर्ज विवेचना में लिया गया तथा आरोपी कृष्णा राठौर को गिरफ्तार किया गया व उसके कब्जे से मृतक की आई 10 कार बरामद की गई पुलिस ने बताया मामले में विवेचना जारी है।