Homeछत्तीसगढ़बिलासपुरपान ठेले में आग लगाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पान ठेले में आग लगाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / 27 दिसंबर 2022 / घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25/12/22 की दरमियानी रात पुराना बस स्टैंड पान ठेला में आग लगने की सूचना पर थाना तारबाहर पेट्रोलिंग तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को बुलाया और आग पर काबू पाया गया ।आग पर काबू पाने के पश्चात आगजनी के कारण का पता लगाने में यह जानकारी सामने आई की दो लड़कों ने जो पान ठेला वाले के पहचान वाले थे, पान ठेला रेगुलर आया जाया करते थे, समान लेने देने की बात पर पान ठेला में आग लगाया है। आवेदक आशीष कछुआहा पिता गणेश निवासी निराला नगर बिलासपुर की रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध पंजीबद्ध किया गया। उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  पारूल माथुर के निर्देशानुसार, अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन मे आरोपी निखिल कश्यप पिता लक्ष्मी नाथ कश्यप 25 वर्ष निवासी कश्यप कालोनी को गिरफ्तार कर धारा 436 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में ACCU बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी मनोज नायक, उपनिरीक्षक मिलन सिंह, प्र आ पुहूप,आरक्षक संदीप शर्मा, सज्जू अली, मनीष सिंह, बोधूराम का योगदान रहा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!