

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 11 जुलाई 2024 / गुरुवार / बिलासपुर :- तोरवा थाने में गुरुवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुँचे जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जब देखा स्कूल की मासूम छात्रायें नन्हे हाँथो में गुलाब लेकर उनका अभिवादन करने कतार बद्ध होकर खड़ी है तो वें भावुक हो गए और बड़े ही विनम्रता के साथ हाँथ जोड़ते हुए उनके अभिवादन को स्वीकार किया इस दृश्य को देख वहाँ उपस्थित पुलिस अधिकारियों सहित पत्रकार व जन प्रतिनिधि और स्थानीय निवासी भावुक हो गए।

तोरवा थाना की पूर्व स्थिति के पश्चात अब वर्तमान स्थिति की स्वच्छता देख जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह खुश हो गए उन्होंने स्वच्छता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा सभी थानों को स्वच्छता बनाये रखने की जरूरत है। पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति पर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल तिवारी ने उन्हें थाना परिसर के अन्य जगहों का निरीक्षण करवाया व जानकारी दिये।
जिला पुलिस अधीक्षक के हाँथो थाना परिसर में पौधा रोपड़ करवाया गया वही अन्य अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व सीएसपी पूजा कुमार ने भी पौधा रोपड़ किया और स्कूली बच्चों के साथ अपनी खुशियाँ बाँटे।

रेल्वे क्षेत्र स्थित बंगाली स्कूल की छात्राओं व शिक्षको ने भी पौधा रोपड़ किया साथ ही स्थानीय निवासियों व जन प्रतिनिधियों के हाँथो भी थाना प्रभारी ने पौधा रोपड़ करवाया।
विवाह करने जा रहे युवक ने हल्दी लगे स्थिति में ही पौधा रोपड़ की इच्छा जताई जिससे उनका वैवाहिक जीवन मंगलमय हो और किया थाने परिसर में वृक्षारोपण ।

न्यूज कवरेज करने पहुँचे पत्रकारों व सिरगिट्टी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने भी पौधा रोपड़ किया और थाने की साफ सफाई व हरियाली देख खुश हुए वही थाना प्रभारी ने बताया कि कुल 70 पौधों को रोपड़ किया जा रहा जिसमे से 17 फल दार वृक्ष है। इस तरह तोरवा थाने में आज वृक्ष महोत्सव सा माहौल हो गया था ।

इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों में तजम्मुल हक सहित तोरवा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व बंगाली स्कूल की शिक्षिकाएं और तोरवा थाना के पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे ।