


राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 21 जनवरी 2024 / रविवार / बिलासपुर :- लायंस क्लब, बिलासपुर, कैपिटल व लियो क्लब बिलासपुर कैपिटल का आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम संपन्न स्थानीय साउथ कैफे में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी. एम. जे. एफ. लायन, शैलेश अग्रवाल, एम. जी. एफ. लायन दीप्ति अग्रवाल, पास्ट गवर्नर लायन प्रतिपल बाली केबिनेट सेकेट्ररी लायन आशीष अग्रवाल रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सलूजा, जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. पी के शर्मा माइक्रो चेयरपर्सन लायन के. के. श्रीवास्तव क्लब फाउंडर लायन उत्तम अग्रवाल, अध्यक्ष लायन आरके यादव, सचिव लायन अनीता दीवान कोषाध्यक्ष सुबोध नेम मंच पर आसान थे। होकर सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रचलन कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात स्वागत नृत्य यशिका छाबड़ा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के समस्त पत्रकार व शहर के प्रतिभावान लोगो का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन क्लब बिलासपुर कैपिटल के लायन उत्तम उपाध्याय लायन अरविंद वर्मा लायन विद्युत मंडल लायन नरेंद्र सिंह चंदेल लायन रोशनी दीक्षित लायन सुषमा तम्बोली लायन डॉ. लव श्रीवास्तव, लायन अविनाश त्रिपाठी लायन डॉ. मनोज चंद्राकर लायन डॉ. उत्कर्ष नाथ लायन डॉ. सबीना नाथ लायन डॉ. यशवंत डाहरीया ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति प्रदान की।