Homeछत्तीसगढ़संजीवनी हॉस्पिटल के स्मार्ट आईसीयू यूनिट में अब क्लाउडफिजिशियन.…..जाने क्या है क्लाउडफिजिशियन

संजीवनी हॉस्पिटल के स्मार्ट आईसीयू यूनिट में अब क्लाउडफिजिशियन.…..जाने क्या है क्लाउडफिजिशियन

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 28 दिसंबर 2023 / गुरुवार / बिलासपुर :- शहर के जाने माने हॉस्पिटल “संजीवनी “उपचार सुविधा के क्षेत्र में एक विशेष कदम बढ़ाते हुए मरीजों का विशेष ध्यान रखने के लिए अपने स्मार्ट यूनिट में क्लाउड फिजिशियन की सुविधाओं का विस्तार किया है। क्लाउड फिजिशियन डिजिटल रूप से उन्नत 24/7 सघन निगरानी वाले क्रिटिकल केयर समाधान ने देश भर के कई अस्पतालों में अपनी स्मार्ट आईसीयू सेवाएँ स्थापित किया है। इन सेवाओं की मदद से भारतीय अस्पतालों में स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में क्रिटिकल केयर प्रबंधन की कमी के महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित किया जाएगा और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण हेल्थकेयर प्रदान की जाएगी। क्लाउड फिजिशियन भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित बिलासपुर जिले के संजीवनी अस्पताल में 28 दिसंबर 2023 से अपनी स्मार्ट आईसीयू सेवा शुरू करेगा । अब तक पिछले 06 वर्षों में उनकी सहायता से 80 हजार से अधिक रोगियों को मदद मिली है और कई मूल्यवान जीवन बचाये गए है।

क्लाउड फिजिशियन बिलासपुर संभाग में प्रथम संजीवनी हॉस्पिटल में स्थापित किया गया है, जहाँ हॉस्पिटल में कुल 100 बेड है जिनमे इंटेंसिव केयर बेड्स 35 ( आइसीयू ) भी शामिल है। यह अस्पताल टियर -2 शहर में स्थित है व सामान्यतः ग्रामीण आबादी को सेवा प्रदान करता है।

संजीवनी हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर डॉ. विनोद तिवारी ने बताया देश मे इंटेसिविस्ट की कमी को दूर करने और गंभीर रूप से बीमार रोगियों को प्रदान की जाने वाली देख भाल की गुणवत्ता में सुधार के लिए भारत को एक स्मार्ट आईसीयू की जरूरत है। उन्नत तकनीकों का लाभ उठाकर व नियमित कार्यों को स्वचालित कर स्मार्ट आईसीयू इंटेसिविस्ट पर दबाव कम करने, दक्षता बढ़ाने और रोगी परिणामों में सुधार करने में मदद कर सकते है।

एक स्मार्ट आईसीयू सिर्फ एक टेली आईसीयू से कई अधिक है। यह एक बहुविषयक टीम के नेतृत्व वाला आईसीयू सुपर स्पेशलिस्ट जहाँ आपकी टीम का समर्थन करने के लिए 24 / 7 उपलब्ध है। बेड साइड आईसीयू को एक देखभाल केंद्र से जोड़कर एक स्मार्ट आईसीयू बेडसाइट टीम का हिस्सा बन जाता है। जो दिन के किसी भी समय सर्वोत्तम सहयोगी देखभाल और सहायता प्रदान करने के लिए उनके साथ काम करता है। प्रोटोकॉल युक्त देखभाल एक स्मार्ट आईसीयू की पहचान है जो वैश्विक स्तर के अनुसार और कुशल देखभाल प्रदान करने की अनुमति देता है। उन्नत तकनीकों के उपयोग के माध्यम से एक स्मार्ट आईसीयू नियमित कार्यों को स्वचालित करने में सक्षम है। चिकित्सक के समय को मुक्त करता है और उन्हें इस बात पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देता है कि वे क्या करते हैं गंभीर रूप से बीमार रोगियों को असाधारण देखभाल प्रदान करता है।

क्लाउड फिजिशियन की स्थापना डॉक्टर ध्रुव जोशी और डॉक्टर दिलीप रमण ने की थी यह दोनों यूएस में प्रशिक्षित क्रिटिकल केयर डॉक्टर और पालमोनोलॉजिस्ट है इनका लक्ष्य भारत में और पूरे विश्व में भी क्रिटिकल केयर के वितरण और उत्कृष्टला की काया पलट कर रहा है ।यह संगठन संजीवनी हॉस्पिटल जैसे अस्पतालों में चिकित्सकीय टीमों को क्रिटिकल केयर इंटेंसिव केयर में बहुविषयक विशेषज्ञता के साथ ज्यादा समर्थ और क्षमता वान बनाता है। इससे एक प्रौद्योगिकी संचालित मॉडल के जरिए अग्र सक्रिय होकर आईसीयू की निगरानी और प्रबंधन का स्तर ऊंचा होता है। स्मार्ट आईसीयू का अनुभव क्लाउड फिजिशियन के रडार नमक ट्रेडमार्क युक्त आईसीयू प्लेटफार्म द्वारा संवर्धित है। यह वेब आधारित सॉफ्टवेयर मेडिकल टीमों की आवश्यकता के अनुसार बनाया गया है जो की चिकित्सकीय कार्य प्रवाहों और देखभाल करने वालों के लिए प्रयोग में आसानी केंद्रित है। रडार दक्षता और सामधेय्य को अधिकतम करने का माध्यम प्रदान करता है और जरूरी चीजों यानी रोगी की प्रमाण आधारित देखभाल पर ध्यान केंद्रित करता है ।

क्लॉडी फिजिशियन के सीईओ और को-फाउंडर ध्रुव जोशी ने कहा कि हमारा धृण विश्वास है कि रोगी चाहे कहीं भी हो उसे उच्च गुणवत्ता की क्रिटिकल केयर उपलब्ध होनी चाहिए गंभीर स्थितियों में यह और ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि ऐसी स्थितियों में रोगियों के पास वक्त नहीं होता आज क्लाउड फिजिशियन में टेक्नोलॉजी और अत्यंत विशेषज्ञ चिकित्सकिय टीमों के मेल से हम मरीजों के लिए सर्वश्रेष्ठ संभव देखभाल मुहैय्या कर रहे हैं जिससे अक्सर उनके जीवन की रक्षा होती है ।

● जाने क्लाउड फिजिशियन के विषय मे ●

क्लॉडी फिजिशियन एक हेल्थ केयर कंपनी है जो स्मार्ट आईसीयू समाधानों के द्वारा क्रिटिकल केयर प्रदान करने के नए तौर तरीके स्थापित कर रही है। हम अपने आंतरिक स्रोत से अभिकल्पित और विकसित अपनी उन्नत प्रौद्योगिकी के प्रयोग से पूरे विश्व में देखभाल की सुलभता में वृद्धि करते हैं हमारा ध्यान और हमारे प्रयास उत्तम क्रिटिकल केयर को हर जगह और सभी जगह प्रत्येक मरीज की पहुंच के भीतर लाना है इसमें अत्यधिक लेकिन प्रयोग में आसान टेक्नोलॉजी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकीय विशेषज्ञता व्यवस्थित परिवर्तन प्रबंधन समाधान और कौशल उन्नयन प्रोग्राम का संयोजन है। अपनी इन खूबियों के बदौलत यह प्रणाली देखभाल प्रदान करने की विधि का रूपांतरण कर रही है। आज क्लाउड फिजिशियन रोगी केंद्रित समाधान मुहैया करा रहा है इसके समाधान मेडिकल टीमों की जरूरत के अनुसार विशिष्ट रूप से बने है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!