

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 22 जनवरी 2024 / सोमवार / बिलासपुर :- आज 22 जनवरी को अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण के पश्चात भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की गई वही पूरा देश इस शुभ अवसर पर खुशियाँ मानते हुए सनातनी रंग मे डूब कर भगवा चादर ओढ़ राम मय हो गए। अयोध्या मे राम लला को स्थापित करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज शामिल हुए साथ ही नागा साधुओं का एक बड़ा दल भी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा मे शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ राज्य मे भी इस अवसर पर पूरा राज्य भगवान राम की पूजा अर्चना कर घरों मे दिए जलाये व भोग प्रसाद वितरण किये। राज्य भर मे शहर से लेकर कसबों तक मे भगवान राम की शोभा यात्रा निकली और जमकर आतिशबाजी हुई है।

इस अवसर पर बिलासपुर शहर मे भी अयोध्या सा माहौल रहा 21 जनवरी को नगर वासियों ने भगवान राम का एक विशाल शोभायात्रा निकाल कर शहर भ्रमण किये व 22 जनवरी को जहाँ एक तरफ अयोध्या मे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी वही शहर मे जगह जगह मंदिरों मे भगवान राम की पूजा अर्चना कर भोग प्रसाद वितरण हो रही थी। सनातनी वेश भूषा धारण कर बच्चों से लेकर बड़ो तक राम तिलक लगाए हुए थे जो काफ़ी सुशोभित दिख रहा था।


सत्यम टाकीज चौक पर सनातनी युवाओं ने भंडारे के रूप में राम भात वितरण किया जो कि काफी स्वादिष्ट था , लोग इस राम भात को पेटभर खाकर आनंद उठाया वही कई जगहों पर पुलाव भी वितरण किया गया जिसका भी लोगो ने खाकर काफी आनंद उठाया है।

