Homeअपराधरायगढ़ पुलिस की छवि धूमिल करता प्रधान आरक्षक, प्रधान आरक्षक पर डरा...

रायगढ़ पुलिस की छवि धूमिल करता प्रधान आरक्षक, प्रधान आरक्षक पर डरा धमकाकर 20 हजार अवैध उगाही का आरोप, पीड़ित ने एसपी से लिखित शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार

छत्तीसगढ़ / 26 फरवरी 2023 / रायगढ़ :- प्रदेश में पुलिसिंग कार्रवाई से चोर, लूटेरो, तस्करों में डर का माहौल हमेशा बना रहता है की कब हमारे गिरेबान तक पुलिस की हाँथ पहुच जाए। क्योंकि पुलिसिंग कार्रवाई से अच्छे लोगो को न्याय और गलत लोगो के ऊपर कार्रवाई हमेशा होती देखी जाती है साथ ही कानून व्यवस्था पर लोगो को भरोसा बना रहे। मगर रायगढ़ जिले में खादी वर्दी पर अवैध उगाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं। जिससे रायगढ़ की बेहतर पुलिसिंग की छवि धुमिल हो रही है। पुलिस अधीक्षक को तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करने की जन अपेक्षा है।


ऐसी ही एक शिकायत एसपी कार्यालय रायगढ में लिखित रूप से दिया गया है। आवेदन में प्रार्थी ने बताया कि मै सुकलाल राठिया पिता समय नाथ राठिया, उम्र 36 वर्ष, निवासी- लालमाटी तहसील धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ का निवासी हूँ हमारे घर अगस्त महीने 2022 में चार पुलिसकर्मी जिसमें मुख्य रूप से प्रधान आरक्षक संजय यादव लोगों ने मौहा का बीज (पास) को पानी में सड़ा कर गाय खिलाने के लिये रखे थे, जिसको पकड़ कर मेरे घर के गृहणी को पूछताछ किया गया जिसमे गाय खिलाने के लिये रखें हैं। बताया गया जिस पर 20,000 बीस हजार रू. का का माँग किया गया जिसमें संजय यादव प्रधान आरक्षक बार-बार नहीं देने पर जेल चले जाओगे कहकर डराते धमकाते रहे जिससे हमने डर में 20,000 बीस हजार रू. चैकी जाकर संजय यादव और एक महिला उपस्थित थी संजय यादव ने चैकी के एक कमरे में बुलाकर 20,000 बीस हजार रू. जबरन ले लिया और कागज में हस्ताक्षर करवाकर बोला गया अगर किसी को इसके बारे में जानकारी दिया गया तो तुमको एवं तुम्हारे पूरे परिवार को झूठी केस में फसाकर तुम्हारे घर में गांजा डलवा दूंगा ऐन केन प्रकरण बनाकर पूरे परिवार को जेल में सड़वा दूंगा कहकर दस्तावेज में सुकलाल संतोष नरेश वगैरह का हस्ताक्षर करा लिया।
जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि मेरा परिवार डरा और सहमा हुआ है अब हर महीने संजय यादव पुलिस के द्वारा जिसकी ड्यूटी रैरूमा खुर्द चैकी में हैं हर महीने 10,000 रू. की मांग कर रहा है चूंकि मेरे परिवार में कुल दस सदस्य हैं जिसका भरण पोषण करने में काम काज एवं किसानी काम कर जीवन यापन कर रहें है। तो हर महीने 10,000 रू. कहाँ से दे पायेगें कहते हैं तो झूठी केश मे फसाने की धमकी दे रहा है जिससे मैं एवं मेरा पूरा परिवार भय में व्याप्त है जिससे हमें घर से निकलने पर डर बना रहता है। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!