

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 23 फरवरी 2024 / शुक्रवार / बिलासपुर :- सिरगिट्टी क्षेत्र के तीनों वार्डो में लगातार हो रही बिजली की समस्याओं से परेशान नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए सिरगिट्टी के भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त समस्याओं का जल्द निराकरण कर क्षेत्र को बिजली समस्या विहीन बनाने की माँग किये है। भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से 6 सूत्रीय माँग करते हुए कहा –

प्रति,
श्रीमान भारतभूषण जयसवाल जी
मुख्य अभियंता, सिरगिट्टी जोन
बिलासपुर (छ. ग.)
विषय :- सिरगिट्टी परिक्षेत्र वार्ड नं 10,11,12 में बिजली की विभिन्न समस्याओं के निराकरण बाबत।
महोदय जी,
सविनय निवेदन हैं कि हम सिरगिट्टी परिक्षेत्र के वार्ड नं 10,11,12 के रहवासी है, पूर्व में भी हमने बिजली सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु आपको ज्ञापन सौंप चुके हैं। आप से निवेदन है कि कुछ ही माह में ग्रीष्मकाल व वर्षाकाल प्रारम्भ होने वाला हैं ऐसी स्थिति में महोदय जी से निवेदन है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए बिजली सुविधा निरंतर व निर्बाध गति से संचालित करने हेतु क्षेत्र हित में आवश्यक निर्णय लेवें। इस संदर्भ में महोदय जी से निवेदन है कि हमारी 06 सूत्रीय मांगों को पूर्ण करें
1) आवश्यक क्षेत्रों में उपयुक्त क्षमता वाला ट्रांसफार्मर अवश्य लगवाये।
2) आपके कार्यलय में बिजली सुधार से सम्बंधित कर्मचारियों की बढ़ोतरी करे एवं विशेष आग्रह
तोरवा दर्रीघाट ढेका और लालखदान के लिए अलग व्यवस्था कर(कार्यक्षेत्र छोटा करे), इस परिक्षेत्र में बिजली सुधार हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति करे।
3) कार्यालय से सम्पर्क हेतु संचार टेलीफोनिक सुविधा दुरुस्त करे।
4) असमय और बिना सूचना के बिजली कटौती से निजात दिलवाए।
5) मेंटेनेंस सम्बन्धी प्रक्रिया मौजूदा दिनों में पूर्ण कर, गर्मी व बरसात के दिनों में निर्बाध व निरंतर बिजली सुविधा उपलब्ध करावे, छात्रों,व्यापारी वर्ग क्षेत्र स्थित दुकानदारो को ध्यान रखते हुये मेंटेनेंस उचित समय पर करने का प्रयास करें।
6) जनमानस के जीवन को ध्यान में रखते हुये बिजली के हाई-टेंशन तार-पोल को रहवासी क्षेत्रों से जल्द हटाने की उचित व्यवस्था करें।