Homeअपराधमहिला को दुष्प्रेरित कर जहर पिलाकर फरार हुए आरोपी को मस्तूरी पुलिस...

महिला को दुष्प्रेरित कर जहर पिलाकर फरार हुए आरोपी को मस्तूरी पुलिस ने लिया हिरासत में

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 11 जुलाई 2024 / गुरुवार / बिलासपुर :- मस्तूरी पुलिस ने बताया दिनांक 04.04 2024 को मीना पटेल पिता कन्हैया पटेल उम्र 22 साल साकिन किरारी जिला बिलासपुर छग कि जहर पी ली थी जिसका ईलाज दौरान रायपुर मेकाहारा अस्पताल में मृत्यु हो गया था जिसका मर्ग इंटीमेशन जीरो में कायम कर भौदहापारा द्वारा प्रांरभिक जाच किया गया था बाद में थाना मस्तुरी में मर्ग कमांक 32/24 धारा 174 जाफी के तहत नबरी मर्ग इंटीमेशन चाक कर जाच कार्यवाही में लिया गया था। जांच दौरान प्रार्थी एवं गवाहो का कथन लेखबद्ध किया गया जो मृतिका के परिजन एवं गवाहो द्वारा बताया गया की मीना पटेल और किरारी के सुरेश साहू की बीच प्रेम सबध था दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे शादी करना चाहते थे परन्तु सुरेश साहू की सगाई हो गई जिससे दोनों के बीच रात्रि में वाद-विवाद और बहस हुआ था दिनांक 05.04 2024 को आरोपी सुरेश साहू मृतिका मीना पटेल को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मस्तुरी के पास बुलाया और बोला की हम दोनो साथ में जी नहीं सकते तो क्या हुआ साथ में मर तो सकते है क्या तुम मेरे साथ मरोगी तो मृतिका मीना साथ में मरने के लिये तैयार हो गई और आरोपी सुरेश साहू अपने पास रखे कीटनाशक दवा जहर को मीना पटेल को दिया जिससे मीना पटेल कीटनाशक दवा को पी ली और सुरेश साहू वहां से भाग गया। सम्पूर्ण जांच से आरोपी सुरेश साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 26 साल साकिन किरारी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छग के द्वारा मृतिका मीना पटेल को दुष्प्रेरित कर जहर पिलाना पाये जाने से थाना मस्तुरी में अपराध क्रमांक 322/2024 धारा 108 बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी मस्तूरी द्वारा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को हालात से अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय) निमितेश सिंह से दिशा निर्देश पर आरोपी सुरेश साहू को विधिवत गिरफतार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!