
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 30 अगस्त 2024 / शुक्रवार / बिलासपुर :- प्रेस क्लब के सचिव व सिरगिट्टी पत्रकार संघ के संस्थापक सदस्य दिलीप यादव को दैनिक अखबार लोकस्वर ने पदोन्नति देते हुए अपने प्रेस का संपादक नियुक्त किया है। बता दें कि दिलीप यादव वरिष्ठ पत्रकार है व इससे पूर्व उन्होंने कई अन्य दैनिक अखबार हरिभूमि, नई दुनिया, दैनिक भास्कर में अपनी सेवा दे चुके है। इनकी नियुक्ति से पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है वही दिलीप यादव को बिलासपुर प्रेस क्लब व सिरगिट्टी पत्रकार संघ के पदाधिकारी सहित सदस्यों ने बधाई दिया है।