
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 17 मार्च 2024 / रविवार / बिलासपुर :- राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व कॉंग्रेस के कद्दावर नेता भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की ईओडब्लू (EOW) और एसीबी (ACB) विंग ने महादेव बेटिंग एप के मालिकों से 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने के मामले में प्रिवेंशन आफ करप्शन एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है।
पूर्व मुख्यमंत्री भपेश बघेल वर्तमान में पाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक है व लोकसभा चुनाव के लिए राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के काँग्रेस प्रत्याशी भी है । भूपेश बघेल के ऊपर हुए एफआईआर से इनका चुनावी समीकरण बिगड़ सकता है बता दें कि पूर्व से ही भूपेश बघेल के ऊपर महादेव अन्ना ऐप्स बेटिंग में सहयोग का आरोप लगता आ रहा है जिसे अब गंभीरता से लेते हुए ईओडब्ल्यू व एंटीकरप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्यवाही कर एफआईआर कर दिया है अब देखना यह है कि मामले का खुलासा क्या आता है ।