

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 18 मार्च 2024 / सोमवार / बिलासपुर :- ● सिरगिट्टी क्षेत्र में हुए मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या को लेकर नागरिकों ने किया चक्का जाम ● हत्यारों को फाँसी दो के लगे नारे , हाँथ में नारा बोर्ड लेकर सड़कों में उतरे नागरिक ● नागरिकों को नियंत्रण करने शासन प्रशासन जूझती रही काफी मशक्कत के बाद आंदोलन हुआ खत्म
सिरगिट्टी क्षेत्र में रविवार को हुई मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या जैसी हृदय विदारक घटना को लेकर आज सोमवार को आम नागरिकों ने शहर के नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। बच्ची के रिश्तेदारों सहित स्थानीय नागरिकों ने हाँथ में नारे लिखे कार्ड बोर्ड लेकर सड़कों पर दौड़ने लगें व एक जुट होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए हत्यारों को फाँसी दो और उनके घरों को बुलडोजर से तोड़ने की माँग करने लगे । महिला पुरुष व युवाओं का हुजूम से जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आसपास सड़कें जाम हो गई ।


शासन व प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने तत्काल नेहरू चौक पहुँचकर लॉ एंड आर्डर मेंटेन कर आंदोलन को नियंत्रित किया व आंदोलन कर रहे नागरिकों को समझाईश दिया। सभी घटना को लेकर कॉफी आक्रोशित थे व सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे सिरगिट्टी के नागरिकों ने भी सिरगिट्टी क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को नियंत्रित करने पुलिस अधिकारियों से माँग कर रहे थे।

मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर दिया है व अन्य धाराओं के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है।